लखनऊ: उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद के सामने बन रही पुलिस चौकी की हर तरफ चर्चा हो रही है. मामले को लेकर हंगामा मचा हुआ है. ताजा घटनाक्रम में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार (दिसंबर 31, 2024) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला और कहा कि जिस जगह पर पुलिस चौकी बनाई जा रही है। वहीं माहौल खराब करने के लिए पीएम और सीएम जिम्मेदार हैं.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने सबूत पेश करते हुए लिखा, रिकॉर्ड के मुताबिक, संभल में जामा मस्जिद के पास बनाई जा रही पुलिस चौकी वक्फ की जमीन पर है। इसके अतिरिक्त, प्राचीन स्मारक अधिनियम के तहत संरक्षित स्मारकों के पास निर्माण कार्य निषिद्ध है। संभल में खतरनाक माहौल बनाने के लिए नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ जिम्मेदार हैं. जमीन के दस्तावेजों की फोटो पोस्ट करते हुए उन्होंने आगे कहा, “यह वक्फ नंबर 39-ए, मुरादाबाद है। यह उस जमीन का वक्फनामा है जिस पर पुलिस चौकी का निर्माण किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार को कानून के प्रति कोई सम्मान नहीं है।
इससे पहले शनिवार (दिसंबर 28, 2024) को संभल में जामा मस्जिद के सामने की जमीन पर पुलिस चौकी के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया। संभल एएसपी श्रीश चंद्र ने बताया था कि सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पुलिस चौकी का निर्माण कराया जा रहा है. एएसपी श्रीश चंद्र ने बताया कि पास में ही पुलिसकर्मियों के लिए आवासीय व्यवस्था भी की जाएगी। भूमि पूजन संपन्न हो चुका है.
समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, संभल में हिंसा के बाद इलाके में शांति और संवेदनशीलता बनाए रखने के मकसद से यह कदम उठाया गया है. शाही जामा मस्जिद के गेट पर काफी देर तक पुलिस बल तैनात रहा। अब चौकी बनने के बाद इलाके में पुलिस की मौजूदगी और प्रभाव और मजबूत हो जाएगा. पुलिस प्रशासन ने 27 दिसंबर को जामा मस्जिद के सामने खाली पड़ी जमीन को पुलिस चौकी बनाने के लिए चिह्नित किया था।
ये भी पढ़ें: NDA में चल रही गड़बड़, RJD ने नीतीश कुमार की कुर्सी पर उठाये सवाल, आखिर क्यों परेशान है लालटेन?
संभल सीओ अनुज चौधरी काफी चर्चा में बने रहे। जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुई…
पीथमपुर में भोपाल गैस कांड के कचरे को लेकर लोगों में धीरे-धीरे विरोध और ज्यादा…
पीएम ने जेलर वाला बाग के झुग्गीवासियों को फ्लैटों के आवंटन के बाद चाबियां सौंपीं।…
इस बात से तो सभी लोग वाकिफ हैं भारत विविधताओं का देश है। भारत में…
एक दिन अचानक वह महिला घर से गायब हो गई। पति दिन-रात उसे ढूंढता रहा,…
फैटी लिवर आजकल एक आम समस्या बनती जा रही है, जो मुख्य रूप से खराब…