• होम
  • राज्य
  • असदुद्दीन ओवैसी ने PM मोदी के कुवैत दौरे का खोला राज, इजरायल हुकुमत का भी हुआ पर्दाफाश!

असदुद्दीन ओवैसी ने PM मोदी के कुवैत दौरे का खोला राज, इजरायल हुकुमत का भी हुआ पर्दाफाश!

उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद के पास निर्माणाधीन पुलिस चौकी को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. एआईएमआईएम चीफ और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने इसके निर्माण और देश की अन्य मस्जिदों की हालत को लेकर केंद्र और योगी सरकार पर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कुवैत यात्रा का भी जिक्र किया. सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि काशी में शौचालय बंद कर दिया गया है. उन्होंने कहा, "मस्जिद में नमाज की जगह कुछ और हो रहा है. मथुरा ईदगाह मस्जिद पर लोगों की नजर है.

Asaduddin Owaisi revealed the secret of PM Modi's visit to Kuwait, Israeli government also exposed!
  • January 1, 2025 5:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद के पास निर्माणाधीन पुलिस चौकी को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. एआईएमआईएम चीफ और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने इसके निर्माण और देश की अन्य मस्जिदों की हालत को लेकर केंद्र और योगी सरकार पर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कुवैत यात्रा का भी जिक्र किया. सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि काशी में शौचालय बंद कर दिया गया है. उन्होंने कहा, “मस्जिद में नमाज की जगह कुछ और हो रहा है. मथुरा ईदगाह मस्जिद पर लोगों की नजर है.

मुसलमान उसकी दरगाहें छीन लें

संभल मस्जिद का जिक्र करते हुए ओवैसी ने कहा, “कलेक्टर साहब, आप देख रहे हैं कि योगी-मोदी आपको क्या दिखा रहे हैं. नरेंद्र मोदी कुवैत गए थे. वहां उन्होंने शेखों को गले लगाया. शेखों को बुलाओ और और ले आओ.” यहां दिखाओ कि आपकी सरकार क्या कर रही है. वक्फ बिल लाकर मुसलमानों की जमीन हड़पना चाहते हैं. ताकि मुसलमान उसकी दरगाहें छीन लें. संभल के सामने की जमीन वक्फ की है. संभल के जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया ने मंगलवार (31 दिसंबर 2024) को कहा कि पुलिस चौकी के निर्माण के संबंध में अब तक जो दस्तावेज सामने आए हैं, उनके संबंध में कोई प्रमाणित और कानूनी पक्ष हमारे पास नहीं आया है.
उन्होंने कहा, ”जो दस्तावेज़ आए थे उनकी जांच की गई और वे अपंजीकृत दस्तावेज़ हैं. जांच अभी भी जारी है.

संपत्ति के रूप में दर्ज है

अगर कोई पुख्ता दस्तावेज लेकर आता है तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.” उन्होंने कहा कि यह नगर निगम की संपत्ति के रूप में दर्ज है, जिसे पुलिस चौकी बनाने के लिए दिया गया है.   संभल की धरती का जिक्र करते हुए सांसद ओवैसी ने कहा, ”यह वक्फ नंबर 39-ए, मुरादाबाद है. यह उस जमीन का बैनामा है जिस पर पुलिस चौकी का निर्माण कराया जा रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार के मन में कानून के प्रति कोई सम्मान नहीं है. वहीं ओवैसी ने अपने भाषण में फिलिस्तीन का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, ”उन निर्दोष फिलिस्तीनियों के लिए भी प्रार्थना करें जो पिछले एक साल से इजरायली सरकार के अत्याचारों का शिकार हो रहे हैं। उत्तरी गाजा को खाली करा लिया गया है। 45 हजार से ज्यादा लोग शहीद हो गए हैं। 13 लाख से ज्यादा लोग बेघर हो गए हैं।

 

ये भी पढ़ें: धूम मचाले… योगी का भी खौफ नहीं, चोरी के लिए निकाला जॉब का ऑफर, बुलडोजर बाबा को दिया ललकार