लखनऊ: आगरा में ऐतिहासिक धरोहरों पर बुलडोजर की कार्रवाई पर सियासत गरमा गई है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने औरंगजेब की हवेली गिराए जाने पर निशाना साधा और केंद्र सरकार के संस्कृति मंत्रालय से इस मामले में कानूनी कार्रवाई करने की मांग की. उन्होंने कहा कि नष्ट हुए हिस्से का पुनर्निर्माण कराया जाए तथा शेष हिस्से का संरक्षण सुनिश्चित किया जाए।
सपा अध्यक्ष ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर ऐतिहासिक इमारतों पर बुलडोजर की कार्रवाई पर निशाना साधा. उन्होंने लिखा- ‘आगरा में ऐतिहासिक धरोहरों के अवैध विनाश के संबंध में हमारी संस्कृति मंत्रालय और भारतीय पुरातत्व विभाग से निम्नलिखित मांगें हैं।
1. सभी दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कानून के मुताबिक दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करें.
2. प्रशासनिक स्तर पर लापरवाही बरतने वालों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए।
3. क्षतिग्रस्त हिस्से का पुनरुद्धार कार्य तुरंत शुरू किया जाना चाहिए।
4. जो बचा है उसका संरक्षण सुनिश्चित किया जाए।’ उन्होंने लिखा कि बीजेपी राज में न तो इतिहास बच रहा है और न ही भविष्य बन रहा है.
वहीं आगरा में ऐतिहासिक इमारत औरंगजेब की हवेली मुबारक मंजिल पर एक बिल्डर ने बुलडोजर चला दिया है. जिसके चलते इस इमारत का 70 फीसदी हिस्सा ध्वस्त हो चुका है. यह इमारत 17वीं सदी के मुगल इतिहास की धरोहर थी। जिसका निर्माण औरंगजेब ने समोगढ़ के युद्ध में विजय के बाद करवाया था।
औरंगजेब के बाद इस हवेली का इस्तेमाल शाहजहां, शुजा और ब्रिटिश अधिकारियों ने भी किया था। इस बिल्डिंग को तोड़े जाने से आसपास के लोगों में गुस्सा है. सितंबर माह में राज्य पुरातत्व विभाग ने मुबारक मंजिल के संरक्षण के लिए अधिसूचना जारी की थी. दो सप्ताह पहले भी अधिकारी इसका निरीक्षण करने आये थे. लेकिन, कुछ दिनों बाद इस इमारत को गिराने का काम शुरू हुआ और इसे बुलडोजर से ढहा दिया गया.
ये भी पढ़ें: ट्रंप का खुलेआम बेइज्जती, झंडे का हुआ अपमान, क्या जनता इसलिए अपने बादशाह को जिताई?
मूंगफली, जिसे गरीबों का बादाम भी कहा जाता है, भारतीय खानपान का एक अहम हिस्सा…
कुछ देशों में सोशल मीडिया पर सख्त बैन हैं। जी हां, वहां लोगों को फेसबुक-इंस्टाग्राम…
सोशल मीडिया पर आपने कई ऐसे वीडियो देखें होंगे जिनमें लोग अक्सर अजीबो-गरीब तरह से…
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में ब्लास्ट हुआ है। हम हमले में 7 जवान शहीद हो गए…
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के पिता वाले बयान पर प्रतिक्रिया…
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र…