Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • अखिलेश यादव का दावा, योगी राज में फिर दिखा गुंडाराज, 5 पिस्टल्स का खुला राज

अखिलेश यादव का दावा, योगी राज में फिर दिखा गुंडाराज, 5 पिस्टल्स का खुला राज

लोनी सीट से बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर का बयान एक बार फिर से सुर्खियों में चल रही है. उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह दावा कर रहे हैं कि हर दिन 50 हजार गायों का कत्ल किया जा रहा है. अधिकारी भी शिकायत नहीं सुनते। मैं जल्द ही इसका खुलासा करूंगा.

Advertisement
Akhilesh Yadav's claim, Goondaraj again seen in Yogi Raj, secret of 5 pistols exposed
  • January 4, 2025 8:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 days ago

लखनऊ: लोनी सीट से बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर का बयान एक बार फिर से सुर्खियों में चल रही है. उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह दावा कर रहे हैं कि हर दिन 50 हजार गायों का कत्ल किया जा रहा है. अधिकारी भी शिकायत नहीं सुनते। मैं जल्द ही इसका खुलासा करूंगा.’ अब उनके इस बयान पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी है.

कामकाज चौपट हो रहा

अखिलेश यादव ने कहा, ‘यूपी की बीजेपी सरकार में दोनों राजधानियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप की तलवारें खिंच गई हैं. किसी बीजेपी मंत्री या किसी बीजेपी विधायक के कंधे पर बंदूक रखकर कोई बीजेपी वाला दूर से निशाना साध रहा है. सत्ता की इस रस्साकशी में जनता और सरकारी कामकाज चौपट हो रहा है.

अधिकारी अपने मनमुटाव की आग में अपनी रोटी सेंक रहे हैं। एसपी प्रमुख ने पोस्ट में आगे लिखा, ‘दरअसल, इस लड़ाई की वजह भ्रष्टाचार की कमाई है, जिस पर हर कोई एकाधिकार जमाना चाहता है. अब तो बीजेपी वाले भी कहते हैं कि आज उन्हें बीजेपी नहीं चाहिए! गौरतलब है कि बीजेपी विधायक इस वीडियो में कह रहे हैं, ‘पहले हमारी गाय काटने की हिम्मत नहीं थी.

हजार गायें काटी जा रही हैं

आज हम दुखी हैं. हमारी सरकार में प्रतिदिन 50 हजार गायें काटी जा रही हैं। बीजेपी विधायक आगे कहते हैं, ‘इसका मतलब ये है कि ये अधिकारी गाय का पैसा खा रहे हैं. सब कुछ लूट रहा है, हर जगह लूट मची हुई है। अधिकारी हमें मार भी सकते हैं, उसके बारे में बाद में बात करूंगा. उन्होंने इसकी तैयारी भी कर ली है. मैं उन अपराधियों को तीन दिन में पकड़वाऊंगा. अभी मैं इस पर शांत दिमाग रख रहा हूं। 9 एमएम की 25 पिस्टल खरीदी गई हैं।

भ्रष्टाचार साबित हो गया

वहीं उन्होंने कहा कि आज हमारा कहना यह है कि भ्रष्टाचार साबित हो गया है. गायें काटी जा रही हैं और इस गरीब आदमी के बच्चे को बंद कर दिया गया है. हमारी किसी सीपी से कोई दुश्मनी नहीं है. हम जनता की लड़ाई लड़ रहे हैं. आपको बता दें कि उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है.

 

ये भी पढ़ें: कांग्रेस में हो गया खेला, कई नेता ने राहुल गांधी को दिखाया ठेंगा, पंजा छाप की हुई हालत खराब

Advertisement