लखनऊ: मेरठ के सौरभ हत्याकांड मामले की चर्चा चारो ओर हो रही है। वहीं इस मर्डर केस का असर कुछ इस कदर लोगों के दिमाग पर रहा है कि अब एक पत्नी ने अपनी पति को खुली धमकी दे दी हैं. बता दें, मेरठ की ही एक कॉलोनी में रहने वाले पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इस दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि पत्नी ने अपना आपा खो दिया और युवक के सिर पर ईंट मारकर उसे लहूलुहान कर दिया। इतना ही नहीं, इसके बाद पत्नी ने अपने पति को धमकी दे डाली कि अगर वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो वह उसे काटकर ड्रम में डाल देगी।
पति को किया प्रताड़ित
इस घटना के बाद घायल पति इस मामले की शिकायत दर्ज कराने के लिए थाने पहुंचा और थाने में जाकर अपनी आपबीती सुनाई। हालांकि पत्नी ने इन आरोपों से साफ इंकार किया है। युवक का कहना है कि उसकी पत्नी आए दिन उससे झगड़ा करती रहती है। कई बार लोगों ने उसको समझाने की कोशिश की। रविवार रात जब युवक शराब पीकर घर पहुंचा तो पत्नी ने उसके साथ झगड़ा किया। इसके बाद पत्नी ने उसके हाथ को दांतों से काट लिया। यही नहीं जब वह सो रहा था तो उसे खींचकर उठाने लगी। विरोध करने पर पत्नी ने ईंट से पति के सिर पर हमला कर दिया।
पुलिस ने युवक का कराया मेडिकल
इस घटना के बाद महिला बच्चों को लेकर थाने पहुंच गई। वहीं लहूलुहान युवक भी अपने पिता के साथ थाने पहुंचा और घटना के बारे में बताने लगा। पत्नी का कहना है कि युवक के आरोप झूठे हैं। वह कमाई का पैसा शराब में उड़ा देता है, ऐसे में घर के खर्च को लेकर दिक्कत होती है। इस वजह से घर में झगड़ा होता है। फिलहाल पुलिस ने युवक का मेडिकल कराया है और मामले की जांच की जा रही है.
सौरभ मर्डर केस
गौर करने वाली बात यह है कि मेरठ में ही बीते 3 मार्च को मर्डर जैसे हत्याकांड को अंजाम दिया गया। जहां मेरठ की रहने वाली मुस्कान रस्तोगी ने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर अपने पति सौरभ राजपूत की बेरहमी से हत्या कर दी थी। हत्या के बाद दोनों ने युवक के शव के टुकड़े कर प्लास्टिक के ड्रम में भरकर सीमेंट से सील कर दिए। इस घटना ने लोगों को झकझोर कर रख दिया। हालांकि इस मामले में पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
ये भी पढ़ें: साहिल से भी ज्यादा किसी और से प्यार करती थी मुस्कान, सौतेली मां ने खोल दी एक और बड़ी सच्चाई