• होम
  • राज्य
  • संभल में होली के बाद CO अनुज चौधरी ने पुलिसकर्मियों के साथ कीचड़ में खेली होली, गाने पर झूमते नजर आये

संभल में होली के बाद CO अनुज चौधरी ने पुलिसकर्मियों के साथ कीचड़ में खेली होली, गाने पर झूमते नजर आये

संभल में होली के बाद सीओ अनुज चौधरी, एएसपी श्रीशचंद्र और अन्य पुलिसकर्मी तालाब की तरह दिखने वाले गड्ढे में रंग घोलकर होली का आनंद लेते नजर आ रहे हैं। होली से पहले सीओ अनुज चौधरी ने बयान दिया था कि जो लोग रंगों से असहज महसूस करते हैं, वे होली पर घर से बाहर न निकलें। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि होली का त्यौहार साल में एक ही बार आता है, जबकि शुक्रवार की नमाज हर हफ्ते होती है।

Sambhal CO Anuj Chaudhary Holi celebration video
  • March 16, 2025 10:59 am Asia/KolkataIST, Updated 11 hours ago

लखनऊ: संभल में होली के बाद एडिशनल एसपी ऑफिस परिसर में पुलिसकर्मियों ने जमकर होली खेली। इस दौरान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सीओ अनुज चौधरी, एएसपी श्रीशचंद्र और अन्य पुलिसकर्मी तालाब की तरह दिखने वाले गड्ढे में रंग घोलकर होली का आनंद लेते नजर आ रहे हैं। होली की गीतों पर झूमते हुए पुलिसकर्मियों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ पुलिसकर्मी रंगों में सराबोर होकर नाच रहे हैं और कुछ एक-दूसरे पर पानी के छींटे डालते हुए होली का उत्सव मना रहे हैं। पुलिसकर्मियों के इस अनोखे अंदाज को देखकर लोग भी हैरान हैं।

सीओ अनुज चौधरी का बयान

होली से पहले सीओ अनुज चौधरी ने बयान दिया था कि जो लोग रंगों से असहज महसूस करते हैं, वे होली पर घर से बाहर न निकलें। उनके इस बयान को लेकर विवाद खड़ा हो गया था, जिस पर विपक्षी दलों ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी। चौधरी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि होली का त्यौहार साल में एक ही बार आता है, जबकि शुक्रवार की नमाज हर हफ्ते होती है। ऐसे में सभी को मिल-जुलकर त्योहार मनाने की जरूरत है।

मस्जिदों को ढका गया

संभल में प्रशासन ने सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए कड़े कदम उठाए थे। होली के दिन निकलने वाले जुलूस को देखते हुए मार्ग में पड़ने वाली 10 मस्जिदों को तिरपाल और पन्नी से ढका गया था। एएसपी श्रीशचंद्र ने बताया कि यह फैसला दोनों पक्षों की सहमति से लिया गया था, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति न बने।

ये भी पढ़ें: पहले महिला के फाड़े कपड़े फिर जमकर पीटा, पुलिस से लगाती की गुहार लेकिन एक न सुनी