लखनऊ: मथुरा में एक दक्षिणपंथी संगठन ने ब्यूटी पार्लरों में मुस्लिम पुरुषों की मौजूदगी पर गंभीर आपत्ति जताई है। संगठन का आरोप है कि ये कर्मचारी ‘लव जिहाद’ जैसी गतिविधियों में शामिल हैं और हिंदू लड़कियों को गुमराह कर उनके धर्मांतरण की साजिश रच रहे हैं। इस संबंध में श्रीकृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के अध्यक्ष दिनेश शर्मा उर्फ दिनेश फलाहारी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है।
हिंदू लड़कियां हो रही भ्रमित
फलाहारी का कहना है कि कई मुस्लिम युवक हिंदू नाम और पहनावा अपनाकर ब्यूटी पार्लरों में काम कर रहे हैं और इससे हिंदू लड़कियां भ्रमित हो रही हैं। उन्होंने इसे “अंतरराष्ट्रीय साजिश” करार देते हुए ऐसे प्रतिष्ठानों में मुस्लिम कर्मचारियों की मौजूदगी पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है। उनके अनुसार, यह सामाजिक ताने-बाने को बिगाड़ने की एक सोची-समझी चाल है।
हिंदू रीति-रिवाज अपनाकर करते है डॉग
फलाहारी ने यह भी दावा किया कि ये युवक हिंदू रीति-रिवाज अपनाकर लड़कियों को अपने जाल में फंसा लेते हैं और बाद में उनसे शादी कर धर्मांतरण कराते हैं। उन्होंने सरकार से मांग की कि ऐसे सभी ब्यूटी पार्लरों की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाए, जहां कथित तौर पर ऐसी मानसिकता पनप रही है। वृंदावन के संत शतमित्रानंद और राम की दासी युगेश्वरी देवी ने भी इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए मुस्लिमों को इन प्रतिष्ठानों में काम पर न रखने की बात कही है। युगेश्वरी देवी ने आरोप लगाया कि कई मुस्लिम युवक हिंदू नाम रखकर खुद को हिंदू दर्शाते हैं और यह एक खतरनाक प्रवृत्ति है, जिसे रोकना जरूरी है।
इस पूरे मामले ने शहर में बहस छेड़ दी है, जहां एक वर्ग इसे सुरक्षा और संस्कृति का विषय मान रहा है, वहीं कई लोग इसे धार्मिक आधार पर भेदभाव की ओर इशारा भी कर रहे हैं। प्रशासन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।