नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के बरेली से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां शादी के पांचवें दिन एक दुल्हन की बाथरूम में गीजर फटने से दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवती बाथरूम में नहाने गई थी और इसी दौरान अचानक बाथरूम में लगे गीजर में विस्फोट हुआ और जोरदार धमाके में युवती की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गईं।
जानकारी के अनुसार पूरा मामला बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव का बताया जा रहा है। यहां नवविवाहिता की गीजर फटने से मौत हो गई। जब नई दुल्हन नहाने के लिए बाथरूम में गई, तो उसके काफी समय बाद भी वह बाहर नहीं आई। जब उसकी कोई आहट नहीं मिली तो परिजनों को किसी अनहोनी को लेकर चिंता हुई। इसके बाद उसे दरवाजा तोड़ कर बाहर निकाला, परंतु तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। गीजर फटने के कुछ ही देर बाद उसने दम तोड़ दिया। बता दें कि 22 नवंबर 2024 को भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव पीपलसाना चौधरी निवासी दीपक यादव से बुलंदशहर के गांव काले का नगला निवासी सूरजपाल की पुत्री दामिनी से शादी हुई थी।
जब परिजनों ने बाथरूम का दरवाजा तोड़ा को अंदर का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए। उन्होंने देखा कि बाथरूम में नवविवाहिता बेसुध पड़ी थी। इसके बाद उसे परिजन आनन फानन में मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए ले गए। वहां पर डाक्टरों ने युवती को देखते ही मृत घोषित कर दिया। भोजीपुरा थाने से मेडिकल कॉलेज की सूचना पर एसआई देवेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और परिजनों से पूछताछ की। इस हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर मृतका के मायकेवाले भी आ गए। परिवार में विवाहिता की मौत से कोहराम मच गया। शादी की खुशियां युवती की मौत के बाद मातम में बदल गईं। युवती के शव मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। भोजीपुरा थाने के प्रभारी निरीक्षक प्रवीन सोलंकी का कहना है कि नहाते समय बाथरूम में गीजर फट गया था, जिससे युवती की मौत बताई जा रही है। मृत्यु का सही कारण पोस्टमार्टम के बाद स्पष्ट होगा।
Also Read…
पाकिस्तानी सेना ने नहीं किया बंग्लादेशी महिलाओं का बलात्कार, हैंडसम देखकर खुद सेट हो गई खातून!
लॉस एंजिलिस शहर के पॉश इलाके पैलिसेडेस तक आग पहुंच गई है। कई हॉलीवुड स्टार्स…
आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में बीती रात वैकुंठ द्वार दर्शन के दौरान मची भगदड़…
आज हम आपको निरंजन अखाड़े के संत दिगंबर कृष्ण गिरी जी के बारे में बताएंगे।…
दिल्ली का हर चौथा मतदाता झुग्गी में रहता है। यहां लगभग 20 लाख से अधिक…
बीजेपी का 'दूल्हा कौन' वाले पोस्टर के बाद अब आम आदमी पार्टी ने एक नया…
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…