DIG महाकुंभ नगर मेला क्षेत्र वैभव कृष्ण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि कुंभ में हुई भगदड़ में 30 श्रद्धालुओं की जान गई है। इनमें से 25 लोगों की शिनाख्त हो गई है। डीआईजी ने बताया कि भगदड़ में 90 लोग घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
प्रयागराज। यूपी के प्रयागराज में मंगलवार देर रात हुई भगदड़ में 30 लोगों की मौत हो गई है। घटना के 17 घंटे बाद राज्य सरकार ने इन मौतों की पुष्टि की है। DIG महाकुंभ नगर मेला क्षेत्र वैभव कृष्ण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि कुंभ में हुई भगदड़ में 30 श्रद्धालुओं की जान गई है। इनमें से 25 लोगों की शिनाख्त हो गई है। डीआईजी ने बताया कि भगदड़ में 90 लोग घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
बताया जा रहा है कि स्नान घाट के पास भीड़ में बेचैनी के कारण कुछ महिलाएं बेहोश हो गईं। इसके बाद अफवाहों के चलते लोग एक-दूसरे को दौड़ाने और कुचलने लगे। सूचना मिलने पर दो दर्जन से अधिक एंबुलेंस मौके पर पहुंच गईं। घायलों को महाकुंभ के केंद्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, प्रयागराज में स्थिति नियंत्रण में है। आज प्रयागराज में करीब 8-10 करोड़ श्रद्धालु मौजूद हैं। संगम नोज की ओर आने वाले श्रद्धालुओं के कारण लगातार दबाव बना हुआ है। अखाड़ा मार्ग पर लगी बैरिकेडिंग को पार करने की कोशिश में कुछ श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौनी अमावस्या का मुहूर्त कल रात से शुरू हुआ था, तब से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं। प्रधानमंत्री अब तक चार बार स्थिति पर बात कर चुके हैं।
महाकुंभ में भगदड़ के बाद सामने आई दर्दनाक तस्वीरें , देखकर फट जाएगा कलेजा