लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के असंद्रा थाना क्षेत्र में एक प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। यह घटना ठाकुर समुदाय की 22 वर्षीय युवती और हरिजन समुदाय के 25 वर्षीय युवक के प्रेम संबंधों से जुड़ी है। दोनों समाज और परिवार के विरोध के चलते अपनी मोहब्बत को मंजिल नहीं दे सके और मौत को गले लगाने का फैसला कर लिया।
जानकारी के मुताबिक, मृतका निधि असंद्रा थाना क्षेत्र के अकोहरी गांव निवासी नरेंद्र की बेटी थी। निधि पिछले कुछ वर्षों से मनीष नामक युवक से प्रेम करती थी। मनीष पहले से ही शादीशुदा था और चार बच्चों का पिता था। समाज और परिवार ने उनके रिश्ते को स्वीकार नहीं किया। वहीं रविवार सुबह निधि अपने घर में फांसी के फंदे से लटकी पाई गई, जबकि मनीष का शव गांव से करीब 400 मीटर दूर जंगल में नीम के पेड़ से लटका हुआ मिला। सुबह ग्रामीणों ने जंगल में मनीष का शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचित किया। वहीं निधि के परिजन सुबह उठे तो उन्होंने अपनी बेटी को फांसी पर लटका पाया।
घटना की जानकारी मिलते ही रामसनेहीघाट क्षेत्राधिकारी और असंद्रा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस जांच कर रही है कि दोनों की आत्महत्या का इसका उनका प्रेम संबंध ही था या इसके पीछे कोई और वजह भी है. इस घटना से गांव में सभी लोग हैरान है। दोनों परिवार सदमे में हैं और उनका रो-रोकर बुरा हाल है।
ये भी पढ़ें: 10वीं क्लास के बच्चे का गुस्सा इस कदर हुआ बेकाबू, छात्र की फोड़ी आँख, जानें ऐसा क्या हुआ?
चुनाव आयोग आज दिल्ली में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है, इसके लिए…
दिल्ली NCR इन दिनों सर्दी की चपेट में है। दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार सुबह न्यूनतम तापमान…
मंगलवार की सुबह-सुबह धरती डोली. बिहार के सुपौल और मधुबनी समेत कई जिलों में भूकंप…
द ग्लोब एंड मेल की रिपोर्ट की माने तो नेशनल कॉकस की बुधवार बैठक होने…
Sam Konstas: 19 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर सैम कोंस्टस ने भारत के खिलाफ डेब्यू पारी में…
राशा थडानी की डेब्यू फिल्म 'आजाद' में अजय देवगन अहम भूमिका में नजर आने वाले…