लखनऊ। बीजेपी नेता रवि किशन (Ravi Kishan) कांवड़ यात्रा (Kanwad Yatra 2022) में शामिल होने के लिए बस्ती (Basti) पहुंचे. वहां पहुंचकर उन्होंने शिवभक्तों का स्वागत किया. इस बीच रवि किशन ने मोदी सरकार (Modi Government) के कामों की जमकर तारीफ की. वहीं, उन्होंने आगे कहा कि देश को जनसंख्या विस्फोट से बचाना होगा. यहीं जब उनसे सपा गठबंधन (Samajwadi Party) में फूट को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) और ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) आ रहे हैं.
बता दें कि मीडिया से बात करते हुए बीजेपी सांसद रवि किशन ने जनसंख्या नियंत्रण बिल पर खुल का बात रखी. उन्होंने कहा कि मैं आने वाले समय में देश में जनसंख्या विस्फोट को देख रहा हूं. मेरे आने वाले भविष्य के बच्चों को उस विस्फोट से बचाना है ताकि आने वाले बच्चों को अच्छी मेडिकल सुविधा मिले, अच्छी शिक्षा मिले, भोजन-पानी मिले, नौकरी की व्यवस्था हो, उन्हें सरकारी नौकरी मिले. यह सब पीएम मोदी के विकास के पथ पर चल कर पूरा हो सकता हैं। पीएम चाह रहे हैं हमारा देश विश्वगुरू बने, विश्वगुरू आप तब बनेंगे जब जनसंख्या पर नियंत्रण होगा.
गौरतलब है कि रवि किशन ने जब भी मीडिया कर्मियों ने ओपी राजभर से सपा का गठबंधन टूटने पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि “देखिए ओम प्रकाश राजभर जी आ रहे हैं, शिवपाल जी आ रहे हैं, भारतीय जनता पार्टी की सत्यता सब पहचान गए हैं कि ये पार्टी निस्वार्थ पार्टी है, यह परिवार का स्वार्थ नहीं है, कोई गाड़ी, घोडा, यह राष्ट्र की पार्टी है, बंगला हमारे प्रधानमंत्री को नहीं बनाना है, न ही हमारे पूज्य महाराज जी (योगी आदित्यनाथ) को बनाना है, कोई मंत्री, सांसद और विधायक को भी गाड़ी, घोडा, बंगला नहीं बनाना है, सब को देश सेवा करनी है. जन सेवा और समाज सेवा करनी है, यह वही पार्टी है जहां निरंतर विकास हो रहा है, अब जब यह लोग जान गए कि मर कर ऊपर लेकर कुछ नहीं जाएंगे, जो नेता यह जान गया है कि कुछ लेकर नहीं जाना है, वो सब बीजेपी में आ रहे हैं.
केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार में बढ़ी तनातनी, आप ने लगाया पुलिस पर पोस्टर फाड़ने का आरोप
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…