Uttar Pradesh: आखिर यूपी के 9 विधायक क्यों देंगे इस्तीफा, जानिए वजह

लखनऊ: लोकसभा चुनाव में कई ऐसे नेताओं ने चुनाव लड़ा जो मौजूदा समय में विधानसभा या विधान परिषद के सदस्य है. अब लोकसभा की सदस्यता मिलने के बाद यूपी की विधानसभा और विधान परिषद की सदस्यता के साथ ये लोग मंत्री पद से भी इस्तीफा देंगे. जिसके बाद इन सीटों पर उपचुनाव होना लगभग तय […]

Advertisement
Uttar Pradesh: आखिर यूपी के 9 विधायक क्यों देंगे इस्तीफा, जानिए वजह

Deonandan Mandal

  • June 11, 2024 4:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

लखनऊ: लोकसभा चुनाव में कई ऐसे नेताओं ने चुनाव लड़ा जो मौजूदा समय में विधानसभा या विधान परिषद के सदस्य है. अब लोकसभा की सदस्यता मिलने के बाद यूपी की विधानसभा और विधान परिषद की सदस्यता के साथ ये लोग मंत्री पद से भी इस्तीफा देंगे. जिसके बाद इन सीटों पर उपचुनाव होना लगभग तय माना जा रहा है.

वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देंगे. अखिलेश यादव करहल विधानसभा सीट से विधायक हैं. इसके अलावा सपा के अवधेश प्रसाद विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देंगे, वो मिल्कीपुर विधानसभा सीट से विधायक हैं. वहीं सपा के लालजी वर्मा विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देंगे, वो कटेहरी विधानसभा सीट से विधायक हैं. सपा के जियाउर रहमान बर्क विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देंगे, वो कुंदरकी विधानसभा सीट से विधायक हैं.

बीजेपी नेता भी देंगे इस्तीफा

बीजेपी के अनूप वाल्मीकि प्रधान विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देंगे, वो खैर विधानसभा सीट से विधायक हैं. बीजेपी के अतुल गर्ग विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देंगे, वो गाजियाबाद विधानसभा सीट से विधायक हैं. बीजेपी के प्रवीण पटेल विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देंगे, वो फूलपुर विधानसभा सीट से विधायक हैं. योगी सरकार के पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद विधान परिषद सदस्य की सदस्यता से इस्तीफा देंगे जो पीडब्ल्यूडी विभाग में कैबिनेट मंत्री हैं.

रालोद के चन्दन चौहान विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देंगे, वो मीरापुर विधानसभा सीट से विधायक हैं. निषाद पार्टी के विनोद कुमार बिंद विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देंगे, वो मझवा विधानसभा सीट से विधायक हैं. यानी यूपी के 9 विधायक और एक एमएलसी अपने पद से इस्तीफा देंगे. इसके बाद इन सभी 9 विधानसभा की सीटों पर उपचुनाव होना लगभग तय माना जा रहा है.

Lalu Yadav: 77 साल की उम्र में लालू यादव ने काटा 77 पाउंड का केक, गोद में दिखी तेजस्वी की बेटी

Advertisement