लखनऊ: जालौन जिले में पीएम आवास योजना की सहायता राशि से घर के निर्माण में खुदाई के दौरान जमीन से 1800 ई. के पुराने सिक्के निकले हैं. खुदाई के दौरान निकले सिक्कों की खबर गांव में फैलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. इसके बाद ग्रामीणों ने ज़मीन से सिक्के निकलने की खबर पुलिस को दी, खबर मिलते ही पुलिस के साथ पुरातत्व विभाग के अधिकारी मौके पर वहां पहुंचे और सिक्कों को जब्त कर लिया. खुदाई में निकले पुराने खजाना करीब 150 साल पुराना बताया जा रहा हैं।
जालौन जिले के व्यासपुरा के रहने वाले किसान कमलेश कुशवाहा पीएम आवास योजना की सहायता राशि से मकान का निर्माण कर रहे थे. इस दौरान खुदाई कर रहे मजदूरों को अचानक कई सिक्के हाथ लगे और इस बात की खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई. आसपास के लोगों को भारी मात्रा में खजाना होने का संदेह होने लगा. जिसके बाद ग्रामीणों ने खजाने मिलने की खबर पुलिस को दी. खबर मिलते ही पुलिस ने निर्माणाधीन घर को अपने कब्जे में ले लिया और फॉरेंसिक टीम के साथ पुरातत्व विभाग को इसकी सूचना दी ताकि इनकी प्राचीनता के बारे में पता चल सके।
इसके बाद जिला प्रशासन भी खजाने की खोज में वहां जुट गया. देर रात तक 250 चांदी के सिक्कों के साथ चार चांदी के कड़े बरामद हुए, जो 150 से ज्यादा पुराने बताए जा रहे हैं. देर रात खुदाई के काम को फिलहाल रोक दिया और पुलिस फोर्स को वहां तैनात कर दिया. इसके बाद दोबारा खजाने की खोज में खुदाई का कार्य आरंभ कराया जाएगा. उरई के उप जिला अधिकारी राजेश सिंह ने कहा कि उन्हें खुदाई के दौरान सिक्के मिलने की खबर मिली, जिसके बाद पुलिस टीम के साथ वह मौके पर पहुंचे. जिस घर में सिक्के मिले है वह कमलेश कुशवाहा का मकान है. सुरक्षा की दृष्टि को ध्यान में रखते हुए उस जगह पुलिस तैनात कर दी गई है. साथ ही सिक्कों को जब्त करने के बाद कोतवाली पहुंचा दिया है।
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद
जब भी हम बाहर खाने-पीने जाते हैं, सबसे पहले हम ये जानने की कोशिश करते…
यूपी में रहने वाले तरुण गुप्ता ने दो मुस्लिम लड़कियों से शादी की है। युवक…
वीडियो में आप देख सकते हैं कि युवक लड़की के पैर छू रहा है. फिर…
आज हम आपको इसी से जुड़ा एक किस्सा बताने जा रहे हैं। जाकिर ने एक…
हाल के दिनों में फर्जी कॉल्स और मैसेज के जरिए धोखाधड़ी के मामलों में बढ़ोतरी…
महाकुंभ क्षेत्र में बंदरों के घुसने से प्रशासन की नींद उड़ गई है, जिससे निपटने…