लखनऊ: लोकसभा चुनाव के लिए प्रथम चरण का मतदान कल यानी 19 अप्रैल को होना है. इसे सकुशल सम्पन्न कराए जाने के लिए डीजीपी ने निर्देश दिए हैं. उत्तर प्रदेश की 9 जनपदों बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, सहारनपुर, शामली, मेरठ, मुजफ्फरनगर में स्थित 8 लोकसभा क्षेत्रों के 7689 मतदान केंद्रों के 14849 मतदेय स्थलों पर मतदान होगा. उत्तर प्रदेश की 9 जनपदों में कुल 248 बैरियर लगाए गए हैं. यहां सुरक्षाबलों की तैनाती पहले से कर दी गई है. वहीं कुछ सीट हाई प्रोफाइल सीट भी हैं, जहां ड्रोन से निगरानी रखी जाएगी.
वहीं पीलीभीत के अंतरराष्ट्रीय सीमा प्रभावित क्षेत्र में 88 बैरियर लगाकर चेकिंग की जा रही है. इसके अलावा प्रदेश के सभी जिलों में 2366 बैरियर लगाए गए है. अंतर्राष्ट्रीय एवं अंतर्राज्यीय सीमा पर लगे बैरियर पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए है. 24992 होमगार्ड्स, 6018 निरीक्षक, 35750 मुख्य आरक्षी, 60 कम्पनी पीएसी बल एवं 220 कम्पनी तैनात की गई है.
उत्तर प्रदेश के डीजीपी ने बताया कि अतिरिक्त बल गुणक के रूप में 6764 ग्राम चौकीदार एवं 155 पीआरडी जवान भी लगाए गए है. प्रथम चरण के चुनाव में 459 स्टेटिक सर्विलांस टीम, 348 फ्लाइंग स्क्वायड टीम और 55 क्यूआरटी टीम बनाई गई. प्रदेश में 1470 स्टेटिक सर्विलांस टीम, 1824 फ्लाइंग स्क्वायड टीम एवं 459 क्यूआरटी टीम का गठन किया गया है. वहीं डीजीपी ने आगे बताया कि सोशल मीडिया पर विशेष रूप से नज़र रखी जा रही है. वहीं इन 8 सीटों पर सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक मतदान जारी रहेगा.
यह भी पढ़े-
अब आपके किचन का काम भी करेगा एआई रोबोट, 200 से ज्यादा भोजन पकाने में है माहिर, देखें फीचर
कई लोगों ने सवाल उठाया है कि तमिलनाडु में कई बार आतंकी हमलों को अंजाम…
फडणवीस-उद्धव की मुलाकात पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया आ गई है। शिंदे ने…
मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमित शाह पर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया…
कोर्ट ने कहा कि अगर कोई हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़का 'लिव इन रिलेशनशिप' में…
ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में दो बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद एक…
दिल्ली सरकार संजीवनी योजना के नाम पर बुजुर्गों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस देने का ऐलान…