Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • उत्तर प्रदेश: वाराणसी में वायरल फीवर का अटैक, अस्पतालों में लगी भीड़

उत्तर प्रदेश: वाराणसी में वायरल फीवर का अटैक, अस्पतालों में लगी भीड़

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बीते एक हफ्ते से वायरल फीवर का प्रकोप जारी है. जिले के अधिकतर घर वायरल फीवर की चपेट में हैं. इसके अलावा बुखार और शारीरिक पीड़ा की वजह से परिवार के ज्यादातर सदस्य हफ्तों तक बीमार देखे जा रहे हैं. वहीं स्वास्थ्य केन्द्रों और अस्पतालों में मरीजों की भीड़ […]

Advertisement
Viral Fever Attack
  • October 10, 2023 1:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बीते एक हफ्ते से वायरल फीवर का प्रकोप जारी है. जिले के अधिकतर घर वायरल फीवर की चपेट में हैं. इसके अलावा बुखार और शारीरिक पीड़ा की वजह से परिवार के ज्यादातर सदस्य हफ्तों तक बीमार देखे जा रहे हैं. वहीं स्वास्थ्य केन्द्रों और अस्पतालों में मरीजों की भीड़ बढ़ती जा रही है।

वायरल फीवर को लेकर तरह-तरह की अफवाह

वाराणसी में लोगों के लिए वायरल फीवर समस्या बनती जा रही है. लगभग हर घर के लोग वायरल फीवर की चपेट में हैं. वहीं अब वायरल फीवर को लेकर शहर में अफवाहों का भी दौर जारी है. वायरल फीवर को कुछ लोग कोरोना से भी घातक बीमारी बता रहे हैं. इसके अलावा बीमारी से जुड़ी तरह-तरह की अफवाह फैलाई जा रही है. वहीं स्वास्थ्य विभाग की तारफ से एडवाइजरी जारी कर इस अफवाहों से बचने की अपील की गई है. चिकित्सकों का कहना है कि वायरल फीवर में सतर्क और चिकित्सा इलाज की सहायता से अपने आप को स्वस्थ किया जा सकता है।

स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी

जनपद की चिकित्सा सुविधाओं और तैयारी को लेकर डीएमओ ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि वर्तमान स्थिति में जनपद में लोग वायरल फीवर की चपेट में हैं. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिला और मंडलीय अस्पतालों को दिशा निर्देश जारी करते हुए पूरी तरह से सतर्क कर दिया गया है. सरकारी अस्पतालों में आने वाले मरीजों को बेहतर उपचार और वायरल फीवर से बचने के लिए आवश्यक उपाय बताने के साथ-साथ बेहतर खानपान बचाव संबंधित विषयों को मरीजों तक पहुंचाने के लिए भी निर्देशित किया गया है।

यह भी पढ़े : 

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement