लखनऊ: अमेठी के एक गांव में पटाखा बनाते वक्त विस्फोट हो जाने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया है। युवक को पहुंचाया गया जिला अस्पताल पटाखा बनाते समय तेज विस्फोट होने की वजह से 30 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो […]
लखनऊ: अमेठी के एक गांव में पटाखा बनाते वक्त विस्फोट हो जाने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया है।
पटाखा बनाते समय तेज विस्फोट होने की वजह से 30 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। शनिवार सुबह हुई घटना के बाद आनन-फानन निजी संस्था की एंबुलेंस से गंभीर युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां हालत नाजुक देखते हुए उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। इस विस्फोट के मामले में पुलिस जांच कर रही है।
अमेठी जिले के गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के पुरवा निवासी अनवर अली (30) शनिवार सुबह अपने छत पर पटाखा बना रहा था। इसी दौरान अचानक विस्फोट हो गया। इस विस्फोट से गांव में हड़कंप मच गया।
आसपास के कुछ लोगों ने परिजनों की मदद से उन्हें निजी संस्था की एंबुलेंस द्वारा जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने उनकी हालत बेहद नाजुक देखते हुए ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। विस्फोट में घायल युवक की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस विस्फोट के इस पूरे मामले की जांच में जुटी है। अनवर के पिता वसीर के नाम पर लाइसेंस जारी हुआ है। लाइसेंस आबादी से दूर का होने के वावजूद युवक अपने घर की छत पर पटाखा तैयार कर रहा था।
यह घटना अमेठी में पहली बार नहीं है, इससे पहले भी हो चुका है। इसके पहले जामो थाना क्षेत्र के दखिनवारा गांव में पटाखा विस्फोट से एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हुआ था। बाद में बड़ी मात्रा में वहां पर बारूद बरामद हुआ। पुलिस ने जांच पड़ताल करने के बाद उसे जेल भेज दिया।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव