लखनऊ: उत्तर प्रदेश की गाजियाबाद पुलिस ने चोरी करने वाले शातिर अंतरराज्यीय गैंग के दो सदस्य को राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में गिरफ्तार किया है. ये लोग एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके वाहन चोरी करते थे. खास सॉफ्टवेयर की सहायता से गाड़ी को हैक करके मिनटों में चोरी कर लेते थे. इसके बाद चोर […]
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की गाजियाबाद पुलिस ने चोरी करने वाले शातिर अंतरराज्यीय गैंग के दो सदस्य को राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में गिरफ्तार किया है. ये लोग एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके वाहन चोरी करते थे. खास सॉफ्टवेयर की सहायता से गाड़ी को हैक करके मिनटों में चोरी कर लेते थे. इसके बाद चोर बड़े आसानी से गाड़ी में अपनी चाबी लगाकर भाग जाते थे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गाजियाबाद के विजय नगर पुलिस थाना को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग चोरी की गाड़ी को सेल करने के लिए विजयनगर इलाके के डिपीएस चौराहे के पास आने वाले हैं. जिसके बाद चोर गैंग को पकड़ने के लिए एक पुलिस टीम बनाई गई, फिर चारों तरफ जाल बिछाकर पुलिस ने गाड़ी चोरी करने वाले गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार गाड़ी चोरी करने वाले गिरफ्तार लोगों में गौरव और उमेश शामिल है. इनका एक अन्य साथी दीपांशु जो गाजियाबाद जिले के हापुड़ का रहने वाला है और वह अभी फरार है. गाड़ी चोरी करने वाले इस गैंग के कुछ लोग पंजाब के लुधियाना जिले से भी पकड़े गए थे. पकड़े जाने के बाद 12 गाड़ियां भी बरामद हुई थी।
रिपोर्ट के अनुसार उमेश और गौरव ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह पहले गाड़ियों को रेकी करते थे. इस संबंध में एसीपी सिटी सुजीत राय ने बताया कि पकड़े गए अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग के लोग पहले गाड़ी चोरी करने वाले वाहन की रेकी किया करते थे. इसके बाद रात के समय गाड़ी में मौजूद सुरक्षा इंतजामों को सॉफ्टवेयर की सहायता से हैक कर लेते थे. फिर अपनी चाबी से स्टार्ट करके वाहन को कुछ ही मिनटों में चुरा लिया करते थे. गिरफ्तार हुए उमेश और गौरव के पास से चोरी की बलेनो और वैगनआर के अलावा गाड़ी के सॉफ्टवेयर, चाकू और तमंचा बरामद हुए हैं।
Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल
2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “