उत्तर प्रदेश: यूपीएससी के उम्मीदवार ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में पुलिस पर गंभीर आरोप

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में यूपीएससी के एक उम्मीदवार ने खुदकुशी कर ली है. बताया जा रहा है कि तीन पुलिसकर्मियों द्वारा परेशान किए जाने की वजह से खुदकुशी की घटना को छात्र ने अंजाम दिया है. वहीं इस मामले में बीते रविवार को लखनऊ पुलिस की तरफ से जवाब दिया गया है। […]

Advertisement
उत्तर प्रदेश: यूपीएससी के उम्मीदवार ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में पुलिस पर गंभीर आरोप

Deonandan Mandal

  • June 12, 2023 4:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में यूपीएससी के एक उम्मीदवार ने खुदकुशी कर ली है. बताया जा रहा है कि तीन पुलिसकर्मियों द्वारा परेशान किए जाने की वजह से खुदकुशी की घटना को छात्र ने अंजाम दिया है. वहीं इस मामले में बीते रविवार को लखनऊ पुलिस की तरफ से जवाब दिया गया है।

क्या है पूरा मामला?

छात्र खुदकुशी के मामले में बीते रविवार को अधिकारियों ने बताया कि लखनऊ में मृतक आशीष कुमार यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहा था. उन्होंने बताया कि आशीष द्वारा लिखा हुआ एक सोसाइड नोट मिला है. आशीष ने अपने सुसाइड नोट में आरोप लगाया है कि तीन पुलिसकर्मियों द्वारा उसे परेशान करके झूठे केस में फंसाया गया था. इसके बाद सुसाइड करने के अलावा आशीष कुमार के पास कोई विकल्प नहीं बचा था।

इस मामले में लखनऊ डीसीपी पश्चिमी राहुल राज ने बताया कि मृतक के परिवार की शिकायत पर केस दर्ज कर तीनों पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। रिपोर्ट के अनुसार रहीमाबाद थाना में आशीष कुमार की व्यक्ति द्वारा केस दर्ज कराया गया है. वहीं मृतक आशीष कुमार के परिजनों द्वारा पुलिस को दिए गए सुसाइड नोट में रहीमाबाद थाने के 3 पुलिसकर्मियों का नाम हैं. इस मामले में जांच एसीपी मलिहाबाद के हाथों सौंपी गई है।

यह भी पढ़ें

Relationship: क्या है तलाक-ए-हसन? जानिए इस्लाम में कितने तरीके के होते हैं तलाक

 

Advertisement