लखनऊ। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र यानि एनसीआर की तर्ज पर अब यूपी की राजधानी लखनऊ में स्टेट कैपिटल रीजन बनेगा। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे लेकर हरी झंडी दे दी है। सीएम योगी ने अधिकारियों को इस बाबत एक प्रपोजल बनाने को कहा है।
बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश स्टेट कैपिटल रीजन में राजधानी लखनऊ के पास में स्थित जिलों को शामिल किया जाएगा। जिसमें बाराबंकी, कानपुर और उन्नाव का नाम शामिल है। माना जा रहा है कि योगी सरकार की इस योजना से लखनऊ के आस-पास के इलाकों में विकास की रफ्तार तेज हो जाएगी। इससे सरकारी योजना का भी विस्तार होगा। जानकारी के मुताबिक इसी प्लान के तहत कानपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए जमीन की तलाश का काम शुरू हो गया है।
बता दें कि यूपी की राजधानी लखनऊ का लगातार विस्तार जारी है। शहर के विकास क्षेत्र में बाराबंकी, बक्शी का तालाब और मोहनलालगंज सीमा के बीच तेजी से प्लाटिंग की जा रही है। एससीआर बनने के बाद जमीन के इस्तेमाल के साथ ही नक्शा पास कराने की जिम्मेदारी किसी एक संस्था को सौंपी जा सकती है।
सीएम योगी ने शुक्रवार को अपने सरकारी आवास पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आवास एवं शहरी नियोजन विभाग, आवास विकास परिषद व सभी शहरी विकास प्राधिकरणों की समीक्षा की। जिसमें मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। इसके साथ ही सीएम योगी ने अधिकारियों से लखनऊ मेट्रो के दूसरे चरण का प्रस्ताव मांगा है।
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना
केंद्र सरकार ने निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार (RTE) नियम, 2010 में बड़ा संशोधन…
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जल्द ही जारी कर दिया जायेगा. पिछली चैंपियंस ट्रॉफी…
जयपुर पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है, जो शादी के बाद युवकों…
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में विदेश मामलों के सलाहकार तौहीद हुसैन ने कहा है कि…
मणिशंकर अय्यर ने कहा कि विपक्ष के कई ऐसा नेता हैं, जिनके पास इंडिया गठबंधन…
कनाडा में हाल के दिनों में यहूदी समुदाय के खिलाफ हिंसा की घटनाओं में इजाफा…