लखनऊ: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज लखनऊ एयरपोर्ट से अमेठ के ब्लॉक सिंहपुर हैदरगढ़ जाएंगी, यहां मां अहोरवा भवानी मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगी. फिर शाम 4 बजकर 10 मिनट पर मुसाफिरखाना पहुंचेंगी और 5 बजकर 50 मिनट पर शमशेरियन भवानी माता मंदिर में पूजा करेंगी. उत्तर प्रदेश के अमेठी में मां देवी पाटन मंदिर में […]
लखनऊ: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज लखनऊ एयरपोर्ट से अमेठ के ब्लॉक सिंहपुर हैदरगढ़ जाएंगी, यहां मां अहोरवा भवानी मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगी. फिर शाम 4 बजकर 10 मिनट पर मुसाफिरखाना पहुंचेंगी और 5 बजकर 50 मिनट पर शमशेरियन भवानी माता मंदिर में पूजा करेंगी. उत्तर प्रदेश के अमेठी में मां देवी पाटन मंदिर में दर्शन पूजन करेंगी. इसके बाद देर रात राजधानी लखनऊ से दिल्ली के लिए रवाना होंगी।
आपको बता दें कि अमेठ पहुंचने के बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी 4 बजकर 30 मिनट पर केंद्रीय मंत्री भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष उमाशंकर पांडे के घर पहुंचेंगीं. यहां पर उनके पत्नी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करेंगी जिसके बाद उनका काफिला दुर्गन भवानी धाम पहुंचेगी। यहां पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पूजा अर्चना करेंगीं। दुर्गन भवानी के धाम के बाद केंद्रीय मंत्री अमेठी के देवीपाटन मंदिर पहुंचेगी और यहां पर वे दर्शन पूजन करने के साथ कालिकन धाम के लिए रवाना होंगी।
केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता
सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन