लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के किरतपुर क्षेत्र में टायर फटने से बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पुलिया से जा टकराई. इसमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा बुरी तरह से घायल हो गया, जिसका उपचार अस्पताल में चल रहा है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बिजनौर जिले के किरतपुर थाना क्षेत्र के पाडली गांव के रहने वाले वीरेंद्र सिंह के 20 वर्षीय पुत्र आशु और उसका साथी विशाल बाइक पर सवार होकर मौजमपुर से अपने गांव पाडली आ रहे थे. जैसे ही वह पुलिया के पास पहुंचने वाले थे तो अचानक बाइक का टायर फट गया और इसी वजह से बाइक अनियंत्रित होकर नहर की पुलिया से जा टकराई।
इसमें दोनों बाइक सवार युवक बुरी तरह से घायल हो गए. वहीं इस बात की जानकारी मिलते ही मौके पर आसपास के लोग पहुंचे और दोनों घायलों को पीएचसी में भर्ती कराया। जहां डाक्टरों ने पाडली गांव के रहने वाले घायल आशु को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे घायल की बुरी हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
इसकी जानकारी मिलते ही मृतक के परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है. बताया जा रहा है कि मृतक आशु एक फैक्ट्री में काम करता था और रविवार के दिन वह घर आया था. वहीं थाना प्रभारी ने पंचनामा भरने के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया।
ये भी पढ़ें :-
कक्षा 2 तक नहीं होगी कोई लिखित परीक्षा, नई शिक्षा नीति के अतंर्गत होने हैं ये बदलाव
नई शिक्षा नीति के तहत कितना आने वाला है बदलाव,जानिए NCF की पूरी प्लानिंग
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…