Advertisement

उत्तर प्रदेश: आकाशीय बिजली गिरने से दो युवकों और 29 मवेशियों की मौत

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में पिछले 24 घंटे में अलग-अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने से दो युवकों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग झुलस गए. वहीं 28 मवेशियों की जान चली गई. साथ ही 3 पशु झुलस गए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हलिया क्षेत्र के नदना ग्राम पंचायत के रहने वाले […]

Advertisement
उत्तर प्रदेश: आकाशीय बिजली गिरने से दो युवकों और 29 मवेशियों की मौत
  • July 16, 2023 9:23 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में पिछले 24 घंटे में अलग-अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने से दो युवकों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग झुलस गए. वहीं 28 मवेशियों की जान चली गई. साथ ही 3 पशु झुलस गए।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हलिया क्षेत्र के नदना ग्राम पंचायत के रहने वाले 38 वर्षीय बिंदू गुर्जर बीते शनिवार को भोर में घर के बाहर लघुशंका करने निकले थे। इसी आकाशीय बिजली गिरने से उनकी मौत हो गई। धमाके की आवाज सुनने के बाद परिजनों को नींद खुली और घर के बाहर जाकर देखा तो बिंदू गुर्जर गिरे पड़े थे।

आकाशीय बिजली से दंपति झुलसे

इसके बाद इलाज के लिए स्वजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया ले गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं हलिया क्षेत्र के रहने वाले 55 वर्षीय राजेंद्र और उनकी 52 वर्षीय पत्नी चिरौंजी देवी बीते शुक्रवार रात खाना खाने के बाद अपने घर में सो रही थी। देर रात बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से दंपती गंभीर रूप से झुलस गए।

वहीं संतनगर के ककरद क्षेत्र के रहने वाले अंगनू चौहान आकाशीय बिजली से झुलस गए. लेदुकी के 54 वर्षीय रामयज्ञ और 52 वर्षीय कमला ग्राम सचिवालय के बगल स्थित सिवान में सो रहे थे इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से दोनों झुलस गए. वहीं घोघिया में आकाशीय बिजली से सेवालाल पाल की 2 भैंस की मौत हो गई।

ऑस्ट्रेलिया: खालिस्तान समर्थकों की गुंडागर्दी, लोहे की रॉड से भारतीय छात्र पर किया हमला

Advertisement