Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Uttar Pradesh: सीतापुर में दो इको वैन में हुई टक्कर, 2 लोगों की मौत

Uttar Pradesh: सीतापुर में दो इको वैन में हुई टक्कर, 2 लोगों की मौत

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सीतापुर में रविवार की सुबह दो इको वैन की टकराने से दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि 11 लोग घायल हो गए. वहीं सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि यह हादसा सीतापुर जिले के कमलापुर थाना क्षेत्र के ककैया पारा […]

Advertisement
Uttar Pradesh: सीतापुर में दो इको वैन में हुई टक्कर, 2 लोगों की मौत
  • June 4, 2023 12:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सीतापुर में रविवार की सुबह दो इको वैन की टकराने से दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि 11 लोग घायल हो गए. वहीं सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि यह हादसा सीतापुर जिले के कमलापुर थाना क्षेत्र के ककैया पारा गांव के समीप हुआ है। वहीं मृतकों की पहचान रवि (27) और रामलखन (35) के रूप में हुई है।

शादी समारोह से लौट रहे थे वापस

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ये सभी लोग मऊ जिले से एक शादी समारोह में शामिल होकर वापस बदायूं लौट रहे थे. इसी बीच लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर यह हादसा हुआ है. इस हादसे में रामलखन और रवि की मौत हुई है जो बदायूं जिले के रहने वाले हैं. वहीं घायलों की पहचान अरुण, शेखर ,मीरा, सूरज, नेहा, निशा, गुलशन, मधु और अजय के रूप में हुई हैं।

इस हादसे में मृतक राम लखन की 3 बेटे और और 3 बेटियां भी शामिल हैं. वहीं इस हादसे के बारे में जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा दिया। वहीं शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ये भी जरूर पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

Advertisement