Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • उत्तर प्रदेश: मवेशी चराने गए दो बच्चों की डूबकर मौत, एक की बची जान

उत्तर प्रदेश: मवेशी चराने गए दो बच्चों की डूबकर मौत, एक की बची जान

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के उमरीबेगमगंज थाना क्षेत्र में बीते सोमवार को मवेशी चराने गए पुरवार गांव के दो बच्चे घाघरा नदी में डूब गए और उनकी मौत हो गई. वहीं एक छोटी सी बच्ची को डूबने से एक स्थानीय व्यक्ति ने बचा लिया. वहीं उसके परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल […]

Advertisement
gonda children drown case
  • June 6, 2023 10:39 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के उमरीबेगमगंज थाना क्षेत्र में बीते सोमवार को मवेशी चराने गए पुरवार गांव के दो बच्चे घाघरा नदी में डूब गए और उनकी मौत हो गई. वहीं एक छोटी सी बच्ची को डूबने से एक स्थानीय व्यक्ति ने बचा लिया. वहीं उसके परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है।

मचा हुआ है कोहराम

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उमरीबेगमगंज थाना क्षेत्र के पुरवार गांव के अहिरन पुरवा मजरे के रहने वाले दो लड़के सीताराम के 12 वर्षीय पुत्र मंसाराम बढ़इ, शिवम के 10 वर्षीय पुत्र रामकेवल निषाद और एक लड़की मवेशी चराने के लिए घाघरा नदी के किनारे गए थे. वहीं नहाने के दौरान गहरे पानी में जाने की वजह से दोनों बच्चे डूबने लगे. दोनों बच्चों के घाघरा नदी में डूबने की खबर मिलते ही परिजनों के घर में उथल-पुथल मच गया. वहीं इस बात की जानकरी निलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और गोताखोरों को बुलाकर बच्चों के शव को बरामद कर लिया है. वहीं पड़ोस के रामवृक्ष नाम के एक व्यक्ति ने उनके साथ मवेशी चराने गए एक बच्ची को डूबने से बचा लिया।

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक शिवराज प्रजापति ने बताया कि मवेशी चराने गए दो बच्चों की डूबकर मौत हो गई. पुलिस ने गोताखोरों को मंगाकर दोनों बच्चों के शवों को बाहर निकाला है. वहीं स्थानीय व्यक्ति ने एक बच्ची को डूबने से बचा लिया।

ये भी जरूर पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

Advertisement