उत्‍तर प्रदेश: च‍ित्रकूट में दर्दनाक हादसा, साइकिल सवार को रौंदकर कार पलटी, दारोगा सहित 2 की मौत

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश के च‍ित्रकूट में तेज रफ्तार कार ने अन‍ियंत्र‍ित होकर साइक‍िल सवार को रौंदते हुए पलट गया. इसमें दारोगा श्याम प्रकाश (38) समेत 52 वर्षीय रामशेखन की मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर भीड़ लग गई. बताया जा रहा है कि यह घटना गुरुवार 11 बजे से पहले रैपुरा थाना के […]

Advertisement
उत्‍तर प्रदेश: च‍ित्रकूट में दर्दनाक हादसा, साइकिल सवार को रौंदकर कार पलटी, दारोगा सहित 2 की मौत

Deonandan Mandal

  • July 13, 2023 2:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश के च‍ित्रकूट में तेज रफ्तार कार ने अन‍ियंत्र‍ित होकर साइक‍िल सवार को रौंदते हुए पलट गया. इसमें दारोगा श्याम प्रकाश (38) समेत 52 वर्षीय रामशेखन की मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर भीड़ लग गई. बताया जा रहा है कि यह घटना गुरुवार 11 बजे से पहले रैपुरा थाना के बगरेही गांव में झांसी-मीरजापुर हाईवे पर हुई है.

महुटा चौकी में तैनात थे दारोगा

माडिया रिपोर्ट के मुताबिक जनपद प्रयागराज थाना क्षेत्र के सेवहटा के रहने वाले उप निरीक्षक श्याम प्रकाश जनपद बांदा थाना क्षेत्र के महुटा चौकी में तैनात थे। वहीं गुरुवार की सुबह 8 बजे से पहले वह अपनी कार से घर जा रहे थे. जैसे ही बगरेही के पास पहुंचे तो अचानक उनकी कार से सामने रैपुरा थाना क्षेत्र के रहने 52 वर्षीय रामशेखन आ गए.

इलाज के दौरान अस्पताल में मौत

इसी वजह से तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर साइकिल सवार को रौंदते हुए खेत में पलट गई. इसमें 52 वर्षीय रामशेखन की मौके पर मौत हो गई है. वहीं घायल दारोगा श्याम प्रकाश को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उनकी मौत हो गई।

मणिपुर हिंसा को लेकर केंद्र का बड़ा कदम, राज्यपाल की अगुवाई में शांति समिति का हुआ गठन

Advertisement