Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • उत्तर प्रदेश: खनन के दौरान दर्दनाक हादसा, एचएम मशीन की चपेट में आने से मजदूर की मौत

उत्तर प्रदेश: खनन के दौरान दर्दनाक हादसा, एचएम मशीन की चपेट में आने से मजदूर की मौत

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के शामली जिले के झिंझाना थाना क्षेत्र में चल रहे एक खनन पॉइंट पर एक मजदूर की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि आधी रात के बाद खनन करते वक्त यह घटना हुई है. इस बात की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में […]

Advertisement
Shamli news
  • June 19, 2023 8:25 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के शामली जिले के झिंझाना थाना क्षेत्र में चल रहे एक खनन पॉइंट पर एक मजदूर की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि आधी रात के बाद खनन करते वक्त यह घटना हुई है. इस बात की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

क्या है पूरा मामल?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शामली में खनन माफियाओं द्वारा दिन-रात रेत खनन किया जा रहा है और इसमें बिना नंबर प्लेट के डम्पर खनन करते हुए सड़कों पर दौड़ते नजर आ रहे हैं, इसी दौरान यह घटना हुआ है. बताया जा रहा है कि झिंझाना थाना क्षेत्र के बिडोली चेक पोस्ट के निकट शाकुंभरी माइंस में देर रात खनन किया जा रहा था, इसी दौरान एचएम मशीन की चपेट में आने से अंग्रेज नाम के एक मजदूर की मौत हो गई है. शीतल गढ़ी गांव के रहने वाले मृतक अंग्रेज पिछले चार महीने से शाकुम्भरी माइंस में मजदूरी कर रहा था।

कार्रवाई में जुटी पुलिस

वहीं इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक ऑफिस सिंह ने बताया कि शाकुंभरी माइंस में आधी रात के बाद खनन किया जा रहा था और इसी दौरान यह दुर्घटना हुई है, जिसमें अंग्रेज नाम के व्यक्ति की मौत हो गई है. उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें

Relationship: क्या है तलाक-ए-हसन? जानिए इस्लाम में कितने तरीके के होते हैं तलाक

Advertisement