लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के कृष्णा कुटीर महिला आश्रय सदन में पिछले चार दिनों में तीन बुजुर्ग महिलाओं की मौत हो गई है. वहीं 28 माताओं की तबीयत बिगड़ने पर संयुक्त जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. दो दिन के इलाज के बाद अब उनकी तबीयत में कुछ सुधार है. बताया जा रहा […]
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के कृष्णा कुटीर महिला आश्रय सदन में पिछले चार दिनों में तीन बुजुर्ग महिलाओं की मौत हो गई है. वहीं 28 माताओं की तबीयत बिगड़ने पर संयुक्त जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. दो दिन के इलाज के बाद अब उनकी तबीयत में कुछ सुधार है. बताया जा रहा है कि आश्रय सदन में नगर निगम के टैंकर से जलापूर्ति की जाती है. वहीं पानी और भोजन के सैंपल लिए गए हैं।
बता दें कि नगला रामताल में कृष्णा कुटीर आश्रय सदन का संचालन केंद्र और राज्य सरकार किया जा रहा है, जहां पर 200 से अधिक बुजुर्ग महिलाएं रहती हैं. वहीं दो महिलाओं की तबीयत 26 जुलाई को अचानक बिगड़ गई. इनमें 65 वर्षीय जसकंवर की मौत हो गई, जबकि बाबिया को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद अगले दिन फिर एक वृद्धा आदमी की तबीयत बिगड़़ी तो उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. वहीं कौशल्या बाई की मौत 28 जुलाई को हो गई। चार दिन बाद बड़ी संख्या में महिलाओं को उल्टी-दस्त शुरू हो गए। इसमें 28 बुजुर्ग महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
वहीं एक अन्य माता सावित्री का सदन में बीते शनिवार को उल्टी-दस्त होने की वजह से निधन हो गया। आपको बता दें कि उर्मिला, ज्ञानवती, लालमती, रूपानी देवी, सरस्वती, विमला देवी, विमला, मंजू, काजल, खुश्बू, कथा मंडल, ओबला दासी, खाबो, कांति बाई, सीबिया देवी, गंगा देवी, सुषमा, सुमन, संध्या, शशि, मालती, मुन्नी देवी, रामवती देवी, किशोरी दासी, रूपेण बाई का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।
केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता
सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन