लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लोगों बीते कई दिनों से पड़ रही उमस भरी गर्मी से अब राहत मिलने के आसार है। प्रदेश की राजधानी लखनऊ से लेकर सोनभद्र,चंदौली और वाराणसी में हल्की बूंदाबांदी होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने सूबे के 14 जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार अगस्त के मुकाबले सितंबर में अधिक बारिश होने की संभावना है। सितंबर महीना प्रदेश वासियों को गर्मी से मुक्ति दिला सकता है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश में 20 दिन की देरी से आया मानसून सितंबर में जमकर बरस सकता है। मौसम विभाग ने इसे लेकर अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक इस साल मानसून शुरू होने के बाद से अब तक 44 फीसदी कम बारिश हुई है। मानसून को देखते हुए ये अनुमान लगाया गया था कि इस बार 600 मिलीमीटर से अधिक बारिश हो सकती है, लेकिन अगस्त तक बारिश का ये आंकड़ा 350 मिलीमीटर के आगे नहीं जा सका। अभी तक सिर्फ 343.6 मिलीमीटर ही बारिश हुई है।
मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि जून महीने में 23.2 मिलीमीटर बारिश हुई थी, जुलाई में 210 मिलीमीटर बारिश हुई और अगस्त में ये घटकर 110 मिलीमीटर तक पहुंच गई। सितंबर में पूरे प्रदेश में औसत बारिश सामान्य से 110 फीसदी अधिक होने की संभावना जताई जा रही है।
मौसम विभाग ने सितंबर महीने में बारिश को लेकर इन जिलों में अलर्ट जारी किया है। जिसमें लखनऊ, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, संतकबीरनगर, कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया, आजमगढ़, मऊ, बलिया, गाजीपुर, वाराणसी, सोनभद्र और चंदौली शामिल हैं।
गौरतलब है कि मानसून के कमजोर होने और बारिश में व्यापक कमी से जूझ रहा मेरठ जिला शनिवार को तापमान नए रिकॉर्ड की ओर बढ़ चला। मेरठ में शनिवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जो 122 साल में दूसरा सबसे ज्यादा है। इससे पहले 122 वर्षों में सर्वाधिक तापमान का रिकॉर्ड 29 सितंबर 1968 को दर्ज हुआ था। इस दिन मेरठ में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस था।
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना
यूनुस के विदेश मंत्री तौहीद हुसैन ने कहा है कि भारत को तुरंत शेख हसीना…
Naman Ojha Father Fraud Case: भारतीय क्रिकेटर नमन ओझा के पिता को 7 साल की…
डॉली जिनका असली नाम सुनील पाटिल है, दुबई के एक आलीशान कमरे से काम करती…
आज की व्यस्त जिंदगी में तनाव और चिंता के कारण नींद न आने की समस्या…
Manu Bhaker Neeraj Chopra: मनु भाकर और नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक्स में क्रमशः शूटिंग…
Best of 2024: इस साल क्रिकेट मैदान पर बड़े-बड़े रिकॉर्डस बने, साथ ही कई यादगार…