लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्वीटजरलैण्ड की तर्ज पर पहला गौ तीर्थाटन, मनोरथ गौशाला और पर्यटन केन्द्र बनाई जाएगी. इसे लखनऊ के उत्तरधौना में बनाया जाएगा. इसके निर्माण में 32.63 करोड़ रुपए खर्च होंगे. महापौर सुषमा खर्कवाल की अध्यक्षता में हुई नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक में 20 दिसंबर को इसके निर्माण की […]
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्वीटजरलैण्ड की तर्ज पर पहला गौ तीर्थाटन, मनोरथ गौशाला और पर्यटन केन्द्र बनाई जाएगी. इसे लखनऊ के उत्तरधौना में बनाया जाएगा. इसके निर्माण में 32.63 करोड़ रुपए खर्च होंगे. महापौर सुषमा खर्कवाल की अध्यक्षता में हुई नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक में 20 दिसंबर को इसके निर्माण की मंजूरी मिल गई. इस केंद्र का निर्माण 9.912 हेक्टेयर में होगा।
इस संबंध में नगर आयुक्त डॉ.इन्द्रजीत सिंह ने बताया कि गौ तीर्थाटन सेंटर, मनोरथ गौशाला और पर्यटन केन्द्र देश में अपनी तरह की बिल्कुल अलग होगी. इसको हैप्पीकाऊ गौशाला थीम के अधार पर बनाया जाएगा ताकि पर्यटक भी आएं. इसमें गायें बंधी या कैद नहीं बल्कि गले में घंटी लगी हुई घूमती नजर आएंगी. सिंह ने बताया कि सीएम योगी का यह ड्रीम प्रोजेक्ट है. इसकी डीपीआर भी तैयार हो गई है. इस तरह का सेंटर स्विटजरलैण्ड में है जो लखनऊ में बनने जा रहा है. इस केंद्र में दो हजार गायें रहेंगी।
– दो हजार गायों के लिए एक्सपीरियंस सेंटर।
– बड़ा पशु चिकित्सालय बनेगा।
– गायों के लिए भव्य संग्रहालय, गैलरी भी बनेगा।
– गायों के लिए गौदान स्थल का निर्माण होगा।
– इस केंद्र में कामधेनु का स्टैचू बनेगा।
– इस केंद्र में अन्नपूर्णा भोजनालय, आफिस भी बनेगा।
– पाथवे पार्किंग, काऊ शेड, स्टाफ क्वार्टर, सीवरेज, ड्रेनेज, लैण्डस्केपिंग, प्लाण्टेशनका भी काम होगा।
The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात
सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन