उत्तर प्रदेश: पिता ने अपने दो बच्चों को दिया ज़हर, फिर खुद भी खा लिया, अब पत्नी का ये है आरोप…

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के कोतवाली सिविल लाइंस थाना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, यहां एक पिता ने अपने दो बच्चों को ज़हर देने के बाद खुद भी ज़हर खा लिया. अब पत्नी ने स्थानीय प्रशासन पर आरोप लगाया है। रामपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के मड़ैया गांव […]

Advertisement
उत्तर प्रदेश: पिता ने अपने दो बच्चों को दिया ज़हर, फिर खुद भी खा लिया, अब पत्नी का ये है आरोप…

Deonandan Mandal

  • April 9, 2023 11:42 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के कोतवाली सिविल लाइंस थाना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, यहां एक पिता ने अपने दो बच्चों को ज़हर देने के बाद खुद भी ज़हर खा लिया. अब पत्नी ने स्थानीय प्रशासन पर आरोप लगाया है।

रामपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के मड़ैया गांव का रहने वाला 54 वर्षीय सलीम ने बीते शनिवार को अपनी 8 वर्षीय बेटी और 10 वर्षीय पुत्र को चूहे मारने की दवा खिलाने के बाद खुद भी यह जहरीला पदार्थ खा लिया, जिसके बाद पिता और उसकी एक बेटी की मृत्यु हो गई. उस वक्त सलीम की पत्नी मेहताब बाहर गई हुई थी. बीते शुक्रवार को पत्नी मेहताब ने बताया कि सलीम ने दो बच्चों को चूहे मारने की दवा देने के बाद खुद भी जहर खा लिया, जब मैं घर पहुंची तो पति और दोनों बच्चों को नाज़ुक हालत में पाया तो मैंने पड़ोसियों को बुलाया और उन्होंने अस्पताल पहुंचाया।

महताब ने लगाया प्रशासन पर आरोप

महताब ने कहा, डॉक्टरों ने आज मुझे बताया कि सलीम और इरम का देहांत हो गया है और मेरे बेटे नाजुक हालत में है. 7 बच्चों के पिता सलीम आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे और उनका इकलौता बेटा थैलेसीमिया नाम की बीमारी से पीड़ित है. पत्नी मेहताब ने आरोप लगाया है कि स्थानीय प्रशासन ने उनकी 33 साल पुराने घर को खाली करने के लिए 2021 में नोटिस दिया था, जिसके बाद सलीम काफी तनाव में रहता था. मेहताब ने बताया कि उस नोटिस में बताया गया कि यह घर एक तलाक की अतिक्रमण की गई जमीन पर बनाया गया था।

मेहताब ने बताया कि हमने अदालत में आदेश के खिलाफ एक अपील की है. वहीं स्थानीय अधिकारियों ने इस आरोप से इनकार किया है. एसडीएम निरंकार सिंह ने शनिवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि परिवारिक आर्थिक तंगी और मानसिक तनाव से जूझ रहा है. उनका बेटा थैलेसीमिया से पीड़ित है, प्रथम दृष्टया ऐसी प्रतीत होता है कि इस घटना के पीछे यही वजह थी।

ये भी पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

Advertisement