लखनऊ: बरेली में अब बंदरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. यहां बंदरों के आतंक से लोगों का घरों से बाहर निकलना काफी मुश्किल हो गया है।
उत्तर प्रदेश के बरेली जिला में अब बंदरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. यहां बंदरों के आतंक से लोगों का घरों से बाहर निकला काफी मुश्किल हो गया है. बंदरों के वजह से लोगों को घर में रहना पड़ रहा है. हालांकि, बरेली के अलावा पहले मथुरा और फिर आगरा में भी बंदरों के आतंक की खबरें सामने आ चुकी हैं।
खबर के अनुसार बरेली में बंदरों के आतंक से लोग परेशान हैं. बरेली में 10 हजार बंदरों को पकड़ने की अनुमति मांगी है. कहा जा रहा है कि अनुमति इसी महीने मिल जाएगी, बताया जा रहा है कि खतरनाक बंदरों को पकड़ने के बाद जंगलों में छोड़ा जाएगा।
बीते कुछ दिन पहले आगरा स्थित ताजमहल में बंदरों के आतंक की खबरें सामने आई थी. दरअसल, बंदरों ने यहां आने वाले पर्यटकों का बुरा हाल कर दिया है. पर्यटकों को उत्पाती बंदरों से बचाने के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के कर्मचारियों को लगाया गया था, लेकिन फिर भी ऐसी घटनाएं कम नहीं हुई। बंदरों ने एक स्पैनिश महिला पर हमला कर दिया था और उसके पैर में काट लिया था. जिससे उसके पैर में कफी खून निकलने लगा, तब उसका इलाज किया गया।
इसके अलावा मथुरा और वृंदावन में बंदरों का आतंक की खबरें सामने आई थी. तब वृंदावन स्थित बांके बिहारी मंदिर हादसे की जांच करने गए डीएम नवनीत सिंह का चश्मा एक बंदर ने ले लिया था. जिसके बाद इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब जमकर वायरल हो रहा था. बता दें कि इन दोनों घटनों को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सवाल खड़े किए थे।
Congress President Election: कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव आज, थरूर ने दिया बड़ा बयान
9/11 की तर्ज पर जिस तरह से रूस के कजान शहर पर ताबड़तोड़ ड्रोन अटैक…
फ्रांस की एक अदालत ने डोमिनिक पेलिकॉट नाम के एक व्यक्ति को अपनी पत्नी के…
लखनऊ के कृष्णानगर में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक बदमाश…
पुणे में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। एक मुस्लिम लड़की ने…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दो दिवसीय कुवैत यात्रा के लिए रवाना हो गए हैं. वह…
हरियाणा के पूर्व सीएम इंडियन नेशनल लोकदल के चीफ ओम प्रकाश चौटाला का अंतिम संस्कार…