Inkhabar logo
Google News
उत्तर प्रदेश: स्विफ्ट कार दुर्घटनाग्रस्त, पांच लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश: स्विफ्ट कार दुर्घटनाग्रस्त, पांच लोगों की मौत

लखनऊ: तबीयत खराब होने पर गंजडुंडवारा से एटा दिखाने आ रहे लोगों से भरी स्विफ्ट कार खारजा नहर में गिर गई, इसमें पांचा लोगों की मौत हो गई. मौत के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल भेज दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जनपद कासगंज के गंजडुंडवारा थाना क्षेत्र के अंडआ गांव के रहने वाले नीरज की पत्नी विनीता को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। गंभीर हालत को देखते हुए पास के गांव से शिवम की कार मंगाया। इस कार में विनीता के पति नीरज, चचिया ससुर तेजेंद्र और चचिया सास संतोष को साथ लेकर एटा दिखाने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान खारजा नहर में कार गिर गई। कुछ देर बाद भाई ने फोन किया तो सभी के मोबाइल बंद आ रहे थे। वहीं परिजनों ने काफी ढूंढा लेकिन पता नहीं चला. इसके बाद परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी।

ये भी पढ़ें :-

कक्षा 2 तक नहीं होगी कोई लिखित परीक्षा, नई शिक्षा नीति के अतंर्गत होने हैं ये बदलाव

नई शिक्षा नीति के तहत कितना आने वाला है बदलाव,जानिए NCF की पूरी प्लानिंग

Tags

5 people died5 लोगों की मौतEtahEtah Big NewsEtah newsSwift car accidentuttar pradeshउत्तर प्रदेशएटाएटा न्यूज़एटा बिग न्यूज़स्विफ्ट कार दुर्घटनाग्रस्त
विज्ञापन