Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • उत्तर प्रदेश: नहीं देखी होगी ऐसी दोस्ती, दोस्त की मौत पर युवक ने उसकी जलती चिता पर कूदकर दे दी जान

उत्तर प्रदेश: नहीं देखी होगी ऐसी दोस्ती, दोस्त की मौत पर युवक ने उसकी जलती चिता पर कूदकर दे दी जान

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में दोस्त की मौत पर युवक ने उसकी जलती चिता पर कूदकर जान दे दी. दोनों बचपन से ही साथ-साथ पढ़े और साथ आगे बढ़े, लेकिन बीते शनिवार के दिन जब कैंसर की वजह से दोस्त की मौत हो गई तो युवक यह गम बर्दाश्त नहीं कर पाया. श्मशान घाट […]

Advertisement
firozabad news
  • May 28, 2023 8:24 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में दोस्त की मौत पर युवक ने उसकी जलती चिता पर कूदकर जान दे दी. दोनों बचपन से ही साथ-साथ पढ़े और साथ आगे बढ़े, लेकिन बीते शनिवार के दिन जब कैंसर की वजह से दोस्त की मौत हो गई तो युवक यह गम बर्दाश्त नहीं कर पाया. श्मशान घाट पर खूब रोने के बाद युवक जलती चिता पर कूद गया और दोस्त की चिता ठंडी होने से पहले ही हॉस्पिटल में उसकी मौत हो गई.

क्या है पूरा मामला?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह मामला थाना नगला खंगर क्षेत्र के स्वरूप घाट की है. बताया जा रहा है कि 35 वर्षीय आनंद गौरव के दोस्त अशोक की बीते शनिवार के दिन कैंसर से मौत हो गई. 30 साल की दोस्ती का अंत होते हुए देख गौरव बर्दाश्त नहीं कर सके और अशोक की जलती चिता में आनंद कूद गया. जब तक लोग उसे कुछ समझा पाते तब तक आनंद 95 फिसदी तक झुलस गए थे. इसके बाद इलाज के लिए आनंद को आगरा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई।

आपको बता दें कि आनंद फिरोजाबाद के गढ़िया पंचम गांव का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि अशोक और गौरव प्राइमरी स्कूल से साथ पढ़े थे. पिछले छह महिने से अशोक का उपचार चल रहा था और डॉक्टर ने एक महीने पहले अशोक को कैंसर होने की बात बताया था. बीते शनिवार सुबह अशोक की मौत हो गई. चिता को आग देने के बाद गौरव वहीं बैठकर रोया और अचानक गौरव जलती चिता में कूद गए. चिता की तेज आग की वजह से गौरव बहुत झुलस गए और इलाज के लिए गौरव को आगरा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई।

ये भी जरूर पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

Advertisement