Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • उत्तर प्रदेश: तेज रफ्तार डीसीएम ने कार को मारी टक्कर, हादसे में इंस्पेक्टर की मौत

उत्तर प्रदेश: तेज रफ्तार डीसीएम ने कार को मारी टक्कर, हादसे में इंस्पेक्टर की मौत

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के बेनीगंज कोतवाली में सड़क हादसे में उन्नाव जनपद में तैनात प्रभारी निरीक्षक राघवेंद्र सिंह की मौत हो गई, वहीं उनका चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है. बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार डीसीएम ने कार को टक्कर मारी है. अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि […]

Advertisement
Uttar pradesh news
  • June 15, 2023 4:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के बेनीगंज कोतवाली में सड़क हादसे में उन्नाव जनपद में तैनात प्रभारी निरीक्षक राघवेंद्र सिंह की मौत हो गई, वहीं उनका चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है. बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार डीसीएम ने कार को टक्कर मारी है. अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस बात की जानकारी उनके परिजनों को दे दी गई है।

क्या है पूरा मामला?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह हादसा बृहस्पतिवार की सुबह सीतापुर रोड पर हुआ है. बताया जा रहा है कि इंस्पेक्टर राघवेंद्र सिंह उन्नाव जनपद के गंगा घाट कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक के पद पर तैनात थे और वह जनपद कानपुर के बर्रा कानपुर नगर के रहने वाला था। वह चालक नीलकमल शुक्लागंज गंगा घाट के साथ बृहस्पतिवार यानी आज सुबह नैमिषारण्य जा रहे थे. इसी दौरान बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र में सीतापुर की तरफ से आ रही एक डीसीएम ने स्विफ्ट डिजायर में टक्कर मार दी. इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

राघवेंद्र एसआई से इंस्पेक्टर बने

इस बात की जानकारी मिलते ही मौके पर चौकी प्रभारी सुरेंद्र मिश्रा और कोतवाल सुनील दत्त कौल पहुंचे। इसके बाद इलाज के लिए दोनों को ट्रामा सेंटर लखनऊ में भर्ती कराया गया, जहां इंस्पेक्टर राघवेंद्र सिंह की मौत हो गई। आपको बता दें कि वह दस जून को गंगा घाट में चार्ज संभाला था। इससे पहले इंस्पेक्टर राघवेंद्र सिंह दही थाना प्रभारी रहे। आपको ये भी बता दें कि राघवेंद्र एसआई से इंस्पेक्टर बने।

यह भी पढ़ें

Relationship: क्या है तलाक-ए-हसन? जानिए इस्लाम में कितने तरीके के होते हैं तलाक

Advertisement