उत्तर प्रदेश: डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार बाइक, एक की मौत, एक गंभीर

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के कोतवाली क्षेत्र के तालीमुद्दीन इंटर कॉलेज के निकट एक बाइक बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई. इसमें बाइक चला रहा युवक और पीछे बाइक पर सवार व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गए. वहीं इस बात की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और दोनों को अस्पताल […]

Advertisement
उत्तर प्रदेश: डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार बाइक, एक की मौत, एक गंभीर

Deonandan Mandal

  • July 16, 2023 2:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के कोतवाली क्षेत्र के तालीमुद्दीन इंटर कॉलेज के निकट एक बाइक बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई. इसमें बाइक चला रहा युवक और पीछे बाइक पर सवार व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गए. वहीं इस बात की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान बाइक चालक की मौत हो गई, जबकि पीछे बाइक पर सवार व्यक्ति की हालत गंभीर है.

क्या है पूरा मामला?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 25 वर्षीय मोहम्मद आरिफ कोतवाली क्षेत्र के रहने वाला था. वह 24 वर्षीय अपने दोस्त तबरेज के साथ मुंशीपुरा नई बस्ती से दक्षिण टोला किसी काम से गया था. घर वापस लौटते वक्त तालीमुद्दीन इंटर के निकट पहुंचे तो अचानक उनकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. इसमें दोनों बुरी तरह से घायल हो गए. दोनों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां मोहम्मद आरिफ की मौत हो गई. जबकि गंभीर हालत को देखते हुए तबरेज को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया.

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

वहीं पुलिस ने आरिफ के शव को कब्जे में लेने के बाद जांच में जुट गई है. आरिफ की मौत से परिवार में कोहराम मच गया. वहीं 4 जुलाई को तबरेज की शादी हुई थी।

ऑस्ट्रेलिया: खालिस्तान समर्थकों की गुंडागर्दी, लोहे की रॉड से भारतीय छात्र पर किया हमला

Advertisement