Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • उत्तर प्रदेश: सपा विधायक का निधन, सीएम योगी ने जताया दुख

उत्तर प्रदेश: सपा विधायक का निधन, सीएम योगी ने जताया दुख

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के गैसड़ी विधानसभा क्षेत्र के समाजवादी पार्टी (सपा) के 74 वर्षीय विधायक डॉ शिव प्रताप यादव का आज गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया. बता दें कि यादव सपा सरकार में दो बार मंत्री रह चुके थे. यादव के निधन पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी और […]

Advertisement
उत्तर प्रदेश: सपा विधायक का निधन, सीएम योगी ने जताया दुख
  • January 26, 2024 2:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के गैसड़ी विधानसभा क्षेत्र के समाजवादी पार्टी (सपा) के 74 वर्षीय विधायक डॉ शिव प्रताप यादव का आज गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया. बता दें कि यादव सपा सरकार में दो बार मंत्री रह चुके थे. यादव के निधन पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने शोक जताया है।

बताया जा रहा है कि 74 वर्षीय यादव पिछले कुछ दिनों से बीमार थे और गुरुग्राम के अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया था, जहां आज सुबह करीब सवा आठ बजे गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में यादव ने अंतिम सांस ली. वहीं अंतिम दर्शन के लिए डॉ यादव का शव बलरामपुर लाया जा रहा है।

सपा सरकार में दो बार मंत्री

लोकदल से अपना राजनीतिक जीवन शुरू करने वाले डॉ शिव प्रताप यादव गैसड़ी विधानसभा क्षेत्र से 4 बार विधायक तथा सपा सरकार में दो बार मंत्री रह चुके थे. 1993 में वह पहली बार गैसडी विधानसभा क्षेत्र से विधायक निर्वाचित हुए. वहीं 2002 में मुलायम सरकार में उनको कृषि राज्य मंत्री बनाया गया. वहीं 2012 में अखिलेश सरकार में जंतु एवं उद्यान मंत्री एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री रहे. साल 2022 में चौथी बार विधायक चुने गए।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement