लखनऊ: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में दिनदहाड़े सपा नेता जहीर सलमानी की पत्नी की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि सपा नेता जहीर सलमानी की पत्नी के 3 गोलियां लगीं, जिनमें दो सिर में और एक छाती में लगी. गंभीर हालत में सपा नेता की पत्नी को उपचार के लिए देवनंदिनी अस्पताल में लाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद हापुड़ एसपी अभिषेक वर्मा सहित फोरेंसिक टीम सपा नेता के घर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. फिलहाल शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक सपा नेता जहीर सलमानी की 38 वर्षीय दूसरी पत्नी नाजरीन बुलंदशहर रोड स्थित सामिया गार्डन में रहती थीं. दोपहर के समय घर पर वो अकेली थी. इसी दौरान एक बदमाश अचानक घर में घुस आया और सपा नेता की पत्नी पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान तीन गोलियां नाजरीन को लगी. जिसके बाद गंभीर हालत में इलाज के लिए नाजरीन को देवनंदिनी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया।
इस संबंध में सपा नेता जहीर सलमानी ने बताया कि वह कुछ काम के सिलसिले में सुबह मेरठ गए थे और वापस लौटने के बाद तहसील में काम करा रहे थे, तभी उन्हें सूचना मिली कि गंभीर अवस्था में उनकी पत्नी को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है, जब वह हॉस्पिटल पहुंचे तो डॉक्टरों ने बताया कि उसकी पत्नी को 3 गोलियां लगी हैं. सपा नेता जहीर सलमानी ने बताया कि उनकी पत्नी की गोली मारकर हत्या किसने किया है और क्यों किया है, इस बात की जानकारी उन्हें नहीं हैं।
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…