लखनऊ। समाज वादी पार्टी के नेता और विधायक आजम खां के फेफड़ों में संक्रमण हो गया है। जिसके बाद उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल में इलाज के लिए बुधवार शाम को भर्ती कराया गया हैं। बता दें कि डॉक्टरों की एक टीम आजम खां की निगरानी में लगी हुई है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बनी […]
लखनऊ। समाज वादी पार्टी के नेता और विधायक आजम खां के फेफड़ों में संक्रमण हो गया है। जिसके बाद उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल में इलाज के लिए बुधवार शाम को भर्ती कराया गया हैं। बता दें कि डॉक्टरों की एक टीम आजम खां की निगरानी में लगी हुई है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।
बता दें कि सपा के पूर्व सांसद और विधायक आजम खां को सांस लेने में भी तकलीफ हो रही है जिसके कारण उन्हें क्रिटिकल केयर यूनिट में भर्ती किया गया है। डॉ. दिलीप दुबे की टीम निगरानी में आजम का इलाज चल रहा है। गुरुवार देर शाम सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अस्पताल पहुंच कर आजम का हालचाल जाना।
Lucknow, Uttar Pradesh: Samajwadi Party (SP) MLA Azam Khan admitted to Medanta Hospital, lung infection detected. A team of criticial care team is monitoring him, his condition is stable.
(File photo) pic.twitter.com/xY3BpASQuD
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 6, 2022
गौरतलब है कि सपा के पूर्व सासंद और विधायक आजम खां की बीमारी का सुनकर पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव उनका हाल-चाल लेने के लिए अस्पताल पहुंच गए। अस्पताल पहुंचकर अखिलेश यादव ने आजम खां से मुलाकात की और उनका स्वास्थय के बारें में जानकारी ली।
वहीं, हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. राकेश कपूर ने बताया कि सपा के रामपुर से पूर्व सासंद और विधायक आजम खां अब पहले बेहतर और ठीक महसूस कर रहे हैं। इससे पहले सीतापुर जेल में आजम को संक्रमण हो गया था और उनको लंबे समय तक अस्पताल में इलाज के लिए रहना पड़ा था। इसके बाद वह दिल्ली के अस्पतालों में भी इलाज करा चुके हैं। दो दिन पहले वह लखनऊ आए थे। जहां पर सपा नेता की तबीयत खराब होने पर उनको मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।