लखनऊ: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने आज यानी रविवार को अपने दो और प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने रविवार को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है. लोकसभा चुनाव के लिए सपा ने अब अपने कोट की सभी सीटों पर प्रत्याशियों के नाम […]
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने आज यानी रविवार को अपने दो और प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने रविवार को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है. लोकसभा चुनाव के लिए सपा ने अब अपने कोट की सभी सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है.
सपा ने मिर्जापुर सीट से रमेश बिंद को टिकट दिया है, जबकि रॉबर्ट्सगंज सीट से छोटेलाल खरवार पर पार्टी ने भरोसा जताया है. वहीं इन दोनों ही सीटों पर बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए से अपना दल एस ने अपना प्रत्याशी उतारा है. मिर्जापुर की सीट पर पार्टी अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल खुद चुनाव लड़ रही हैं, जबकि रॉबर्ट्सगंज से अपना दल ने वर्तमान विधायक रिंकी कोल पर भरोसा जताया है.
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) May 12, 2024
अगर पिछले लोकसभा चुनाव की बात करें तो इन दोनों ही सीटों पर एनडीए से अपना दल के प्रत्याशी ने जीत दर्ज की थी. साल 2019 के चुनाव में अपना दल के टिकट पर पकौड़ी लाल कोल ने जीत दर्ज की थी, लेकिन इस चुनाव में उनकी बहू रिंकी कोल को मौका मिला है. हालांकि साल 2014 के लोकसभा चुनाव में यहां बीजेपी ने छोटेलाल खरवार को अपना प्रत्याशी बनाया था और उन्होंने जीत कायम की थी.
यह भी पढ़े-
RCB vs DC: ऐतिहासिक कारनामा करने के करीब विराट कोहली, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी