लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में एक व्यक्ति ने अपने बेटे की हत्या का बदला लेने के लिए एक खौफनाक तरीका अपनाया। व्यक्ति ने पहले वकील की सहायता से बेटी के हत्यारे को जमानत पर जेल से रिहा करवाया, उसके बाद गोलियों से भून डाला। व्यक्ति ने अपने बेटे की हत्या का बदला इस […]
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में एक व्यक्ति ने अपने बेटे की हत्या का बदला लेने के लिए एक खौफनाक तरीका अपनाया। व्यक्ति ने पहले वकील की सहायता से बेटी के हत्यारे को जमानत पर जेल से रिहा करवाया, उसके बाद गोलियों से भून डाला। व्यक्ति ने अपने बेटे की हत्या का बदला इस तरह ले लिया। बताया जा रहा है कि बेटी का हत्यारा एक करीबी रिश्तेदार था।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मितौली इलाके में 50 वर्षीय काशी के 14 वर्षीय बेटे जितेंद्र की हत्या उसकी पत्नी और 47 वर्षीय शत्रुघ्न लाल (करीबी रिश्तेदार) ने की थी। बीते शुक्रवार रात काशी ने शत्रुघ्न लाल के सिर में 3 गोलियां मार दी, जिसके बाद मौके पर उसकी मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक 2021 में काशी की पत्नी शत्रुघ्न लाल की सहायता से अपनी ही बेटे जितेंद्र की हत्या कर दी थी। उस समय 50 वर्षीय काशी एक अन्य मामले में जेल में था।
पुलिस ने कहा कि काशी की पत्नी और शत्रुघ्न लाल को बाद में नाबालिग की हत्या के आरोप में अरेस्ट कर जेल भेज दिया गया था। लेकिन काशी अपने बेटे की मौत का बदला दिमाग में लेकर बैठा था। बताया जा रहा है कि सितंबर 2022 में जेल से बाहर आने के बाद काशी ने एक वकील की मदद से शत्रुघ्न लाल की जमानत सुनिश्चित करवाई, जिसके बाद शत्रुघ्न लाल को अप्रैल महीने के पहले हफ्ते में जमानत मिल गई। तभी से काशी उसे मारने के लिए मौका ढूंढ रहा था।
पुलिस ने कहा कि 2020 में एक स्थानीय विवाद के चलते एक हत्या हुई थी, जिसमें काशी सह-आरोपी था। इसी वजह से खीरी जिले के जेल में काशी बंद था। साल 2021 में काशी का बेटा जितेंद्र अचानक घर से गायब हो गया और कुछ दिन बाद नदी के किनारे जितेंद्र का शव मिला था। पुलिस को लगा कि जितेंद्र की मौत डूबने की वजह से हुई है। इसी वजह से कोई मामला दर्ज नहीं हुआ था।
कुछ दिनों के बाद काशी की पत्नी और शत्रुघ्न लाल के बीच मतभेद हो गया, जिसके बाद काशी की पत्नी अक्टूबर 2021 में एफआईआर दर्ज करने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। जांच में पता चला कि जितेंद्र की हत्या दोनों ने मिलकर की है। जिसके बाद पुलिस ने काशी की पत्नी और जितेंद्र को जेल भेज दिया। जेल में बंद काशी को जब अपनी बेटे की मौत का पता चला तो उसने बदला लेने के लिए सोच लिया।
Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल
2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “