लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मथुरा शहर कोतवाली क्षेत्र में एक पिता ने अपने ही बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी और खुद थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया। इस बात की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लिया। इसके बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान विपिन के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि संपत्ति बंटवारे को लेकर बाप-बेटे के बीच कुछ दिनों से अनबन चल रहा था। वहीं पुलिस ने आरोपी पिता लालाराम को अरेस्ट कर जेल भेजा है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मथुरा के शहर कोतवाली क्षेत्र में यह घटना हुई है. मृतक की पत्नी ममता ने बताया कि झगड़े की वजह से पति विपिन उसे पिछले महीने मायके छोड़ आया था। रोजाना फोन पर बात होती थी। बीते शनिवार को पति विपिन से फोन पर बात हुई थी. उन्होंने फोन पर बताया था कि ससुर लालाराम और सास ने कहा था कि हमारी संपत्ति का बंटवारा कर दो।
पत्नी ममता ने बताया कि ससुर लालाराम ने अपने बेटे विपिन के साथ बीते शनिवार को मारपीट की। ममता ने बताया कि ससुराल से बीते रविवार को उनके पास फोन आया कि विपिन की मौत हो गई है, जल्दी घर आ जाओ, इसके बाद ममता घर पहुंची और पति के शव को देखकर बेहोश हो गए। बताया जा रहा है कि पिछले दो साल से जायदाद के बंटवारे को लेकर विपिन और उसके पिता के बीच अनबन चल रही थी।
इस संबंध में मथुरा गेट थाना प्रभारी रामनाथ सिंह ने बताया कि रविवार को सूचना मिली कि गुलाल कुंड का रहने वाला लालाराम ने अपने ही 35 वर्षीय बेटे विपिन शर्मा की गला दबाकर हत्या कर दी है। इस बात की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी. वहीं आरोपी पिता लालाराम खुद ही थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया है।
यह भी पढ़ें
आशिक़ के लिए माँ का क़त्ल, ऐसी खौफनाक दास्तान सुनकर रूह कांप जाएगी
Relationship: क्या है तलाक-ए-हसन? जानिए इस्लाम में कितने तरीके के होते हैं तलाक
भारत और चीन के राजनयिक संबंधों के अगले साल 75 वर्ष पूरे हो जाएंगे। इससे…
मंगलवार को मुरादाबाद के स्टेडियम रोड पर तबला वादक अहमद खान थिरकवा की प्रतिमा लगाई…
तेलंगाना में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. यहां एक बाइक सवार…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) और राज ठाकरे की महाराष्ट्र…
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' के प्रतियोगी पुनीत सुपरस्टार एक बार फिर…
मदरसों पर कितना खर्च किया जा रहा है और कितने मदरसे हैं। एक रिपोर्ट के…