लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले के हजरतगंज थाना क्षेत्र के नरही इलाके में बहन की मौत का बदला लेने के लिए सनी सिंह नाम के एक व्यक्ति ने मोबाइल दुकानदार प्रमोद गुप्ता पर गोली चला दी। वहीं हजरतगंज पुलिस ने जानलेवा हमले के आरोपित सनी सिंह को बीते गुरुवार के दिन परिवर्तन चौक चौराहे के निकट से अरेस्ट कर लिया है। पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ है कि बहन की मौत का बदला लेने के लिए उसने 13 साल बाद मोबाइल दुकानदार प्रमोद गुप्ता पर जानलेवा हमला किया है। वहीं ट्रॉमा सेंटर में भर्ती प्रमोद की हालत सुधार बताई जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गोमतीनगर के ग्वारी गांव का रहने वाले प्रमोद गुप्ता की “मोबाइल की दुकान” नरही के सेठ रामजस रोड के पास है. बताया जा रहा है कि बीते बुधवार रात दुकान के पास ही प्रमोद गुप्ता पर जानलेवा हमला किया गया था। इस दौरान सनी सिंह ने उसे 3 गोलियों मारी थी. इसके बाद घायल प्रमोद गुप्ता को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है, जहां उसकी स्थिति ठीक बताई जा रही है।
इस संबंध में एसीपी अरविंद वर्मा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सनी सिंह के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उसे अरेस्ट कर लिया गया है। पूछताछ के दौरान सनी सिंह ने प्रमोद पर गोली चलाने की बात स्वीकार कर लिया है। बहन की मौत का बदला लेने के लिए सनी सिंह ने प्रमोद पर गोली चलाई थी। वहीं पुलिस ने सनी सिंह को जेल भेज दिया है।
Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल
2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “
21 दिसंबर को ढाका में राहत फतेह अली खान का एक प्रमुख कार्यक्रम हुआ, जिसका…
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बाघ को रस्सी से बांधकर हाथी के…
इस साल टी20 इंटरनेशनल में दुनिया के कई दिग्गजों ने दमदार प्रदर्शन किया. यहा देखें…
पीएम नरेंद्र मोदी को कुवैत में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया है. कुवैत के बायन…
चीन का पांचवीं पीढ़ी का स्टील्थ फाइटर जेट J-35 अब अंतरराष्ट्रीय बाजार में अपनी मौजूदगी…
अमेरिका के ह्यूस्टन शहर में एक तेज रफ्तार एसयूवी ने सैलून समेत पांच दुकानों को…