लखनऊ: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में सिगरेट नहीं देने पर एक दुकानदार की हत्या कर दी गई है. वहीं पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को अरेस्ट किया है. करण्डा थाना क्षेत्र के रहने वाले राजकिशोर बिंद ने मोतीनगर बाजार में अपनी एक छोटी सी पान की दुकान कर रखी थी. उसके गांव के ही रहने वाले रामायन बिंद गजनी बिंद, टुनटुन बिंद, कृष्णा बिंद और अंगद बिंद उसकी दुकान पर 13 मई की रात करीब 10 बजे पहुचे और राजकिशोर से
सिगरेट देने को कहा.
उस समय सभी आरोपी शराब पी रखी थी. इस दौरान राजकिशोर दुकान बंद कर रहा था और उसने सिगरेट देने से इनकार कर दिया. इन सभी को ये बात इसती बूरी लगी कि इन्होंने राजकिशोर पर डंडों से हमला कर दिया. इस दौरान दुकान पर मौजूद राजकिशोर के पिता अंतू बिंद ने बचाने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने नहीं माना और मारपीट की. इसी बीच कुल्हाड़ी से भी राजकिशोर पर वार किया. इसमें राजकिशोर और उसके पिता बुरी तरह से जख्मी हो गए. इसके बाद दोनों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां राजकिशोर की मौत हो गई, जबकि अंतू बिंद को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
वहीं आज यानी 16 मई को पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से आलाकत्ल भी बरामद किया है. पुलिस ने इनके पास से दो लाठियां और एक कुल्हाड़ी बरामद किया है. सदर कोतवाली क्षेत्र के पीजी कालेज चौराहे से इन सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़े-
कोई माई का लाल नहीं जो CAA को खत्म कर सके, PM मोदी का विपक्ष पर हमला
दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए खुशखबरी है। जल्द ही उन्हें विदेशी संस्थानों या विश्वविद्यालयों…
जनकपुर ने नेपाल प्रीमियर लीग 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया है और पहले…
पूजा खेडकर मामले से सीख लेते हुए यूपीएससी ने अपनी सभी भर्तियों में अभ्यर्थियों का…
शावोघने ने अदालत में काफी समय तक संघर्ष किया और आज उनके 37 वर्षीय भाई…
अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ क्रूरता के मामले में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को भी पीछे छोड़…
भारत में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर होता है। अगर आप भी इसका…