Uttar Pradesh: सिगरेट नहीं देने पर दुकानदार को उतारा मौत के घाट, 5 आरोपी गिरफ्तार

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में सिगरेट नहीं देने पर एक दुकानदार की हत्या कर दी गई है. वहीं पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को अरेस्ट किया है. करण्डा थाना क्षेत्र के रहने वाले राजकिशोर बिंद ने मोतीनगर बाजार में अपनी एक छोटी सी पान की दुकान कर रखी थी. उसके गांव के […]

Advertisement
Uttar Pradesh: सिगरेट नहीं देने पर दुकानदार को उतारा मौत के घाट, 5 आरोपी गिरफ्तार

Deonandan Mandal

  • May 16, 2024 8:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में सिगरेट नहीं देने पर एक दुकानदार की हत्या कर दी गई है. वहीं पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को अरेस्ट किया है. करण्डा थाना क्षेत्र के रहने वाले राजकिशोर बिंद ने मोतीनगर बाजार में अपनी एक छोटी सी पान की दुकान कर रखी थी. उसके गांव के ही रहने वाले रामायन बिंद गजनी बिंद, टुनटुन बिंद, कृष्णा बिंद और अंगद बिंद उसकी दुकान पर 13 मई की रात करीब 10 बजे पहुचे और राजकिशोर से
सिगरेट देने को कहा.

उस समय सभी आरोपी शराब पी रखी थी. इस दौरान राजकिशोर दुकान बंद कर रहा था और उसने सिगरेट देने से इनकार कर दिया. इन सभी को ये बात इसती बूरी लगी कि इन्होंने राजकिशोर पर डंडों से हमला कर दिया. इस दौरान दुकान पर मौजूद राजकिशोर के पिता अंतू बिंद ने बचाने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने नहीं माना और मारपीट की. इसी बीच कुल्हाड़ी से भी राजकिशोर पर वार किया. इसमें राजकिशोर और उसके पिता बुरी तरह से जख्मी हो गए. इसके बाद दोनों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां राजकिशोर की मौत हो गई, जबकि अंतू बिंद को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

वहीं आज यानी 16 मई को पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से आलाकत्ल भी बरामद किया है. पुलिस ने इनके पास से दो लाठियां और एक कुल्हाड़ी बरामद किया है. सदर कोतवाली क्षेत्र के पीजी कालेज चौराहे से इन सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़े-

कोई माई का लाल नहीं जो CAA को खत्म कर सके, PM मोदी का विपक्ष पर हमला

Advertisement