लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लखनऊ पुलिस ने कैची को “मास्टर की” बनाकर दो पहिया वाहन चोरी करने वाले 3 चोरों को बीते गुरुवार की रात अरेस्ट कर लिया है। अरेस्ट किए गए चोरों में से दो मौसेरे भाई है। आरोपी ने गांजे की नशे की लत पूरी करने के लिए चोरी किए गए गाड़ियों के […]
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लखनऊ पुलिस ने कैची को “मास्टर की” बनाकर दो पहिया वाहन चोरी करने वाले 3 चोरों को बीते गुरुवार की रात अरेस्ट कर लिया है। अरेस्ट किए गए चोरों में से दो मौसेरे भाई है। आरोपी ने गांजे की नशे की लत पूरी करने के लिए चोरी किए गए गाड़ियों के पार्ट्स बेचते थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से कैंची से बनाई गई “मास्टर की” और गोमती किनारे से 7 गाड़ियां बरामद की है।
इस संबंध में इंस्पेक्टर बीरगंज मनोज मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तारी चोर वजीरगंज के मशकगंज निवासी समीर उर्फ बांसुरी, बलरामपुर के श्रीदत्तगंज बंजरहा निवासी राजू शाह और चौक के अग्रवाल धर्मशाला निवासी शेखर कश्यप है। राजू और समीर दोनों मौसेरे भाई हैं। समीर और शेखर दोनों गाड़ी मैकेनिक है और चोरी के आरोप में इससे पहले भी जेल जा चुके हैं। तीनों ने मिलकर बीते बुधवार को मीरगंज इलाके से 2 गाड़ियां चोरी की और इस बार की सूचना मिलने पर पुलिस ने छानबीन शुरू की। इसके बाद बीते गुरुवार की रात तीनों को अग्रवाल धर्मशाला के निकट से अरेस्ट किया गया है।
पुलिस जांच में पता चला है कि तीनों आरोपी गांजे के नशे की आदी है। गांजे की लत पूरी करने के लिए तीनों गाड़ियां चोरी करते थे और चोरी किए गए गाड़ियों को शहीद स्मारक के पास नदी किनारे छिपा देते थे। गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी के पास से “कैंची की” चाबी मिली है। पूछताछ में पता चला है कि तीनों ने यूट्यूब देखकर कैंची से चाबी तैयार की थी। तीनों आरोपी को चाबी तैयार करने में 2 हफ्ते लगे थे।
Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल
2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “