Uttar Pradesh: गोरखपुर में कल बंद रहेंगे स्कूल, जिलाधिकारी ने जारी किया आदेश

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में 12वीं तक के सभी स्‍कूल-कालेज कल यानी 10 मई को बंद रहेंगे. परशुराम जयंती और अक्षय तृतीया पर बाजार में होने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी ने ये आदेश जारी किया है. परशुराम जयंती पर्व पर महानगर में जुलूस और भंडारा का आयोजन होगा. इसके साथ ही अक्षय तृतीया के कारण बाजार में भारी भीड़ भी रहेगी. इस स्थिति में स्‍कूल-कालेज जाने वाले छात्र-छात्राओं को घंटों जाम में जूझने की समस्‍या हो सकती है. ऐसे में 12वीं तक के सभी स्‍कूल-कालेज कल यानी 10 मई को बंद रहेंगे.

आपको बता दें कि आज यानी 9 मई को गोरखपुर के जिलाधिकारी कृष्‍णा करुणेश ने ये आदेश जारी किया है. उन्‍होंने कल यानी 10 मई को परशुराम जयंती और अक्षय तृतीय पर बाजार में होने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए ये फैलला लिया है. उन्‍होंने शांति व्‍यवस्‍था को पूरी तरह से कायम रखने के लिए 12वीं तक के स्‍कूल-कालेजों में अवकाश की घोषणा की है. आदेश में उन्‍होंने कहा है कि परशुराम जयंती पर जुलूस और भंडारा का आयोजन किया गया है. इस स्थिति में शांति व्‍यव्यवस्‍था को ध्‍यान में रखते हुए 12वीं तक के स्‍कूल-कालेज में कल यानी 10 मई को अवकाश की घोषणा की गई है.

बता दें कि गोरखपुर में कल यानी 10 मई को नामांकन की गहमा-गहमी भी रहेगी. 10 मई को बांसगांव सांसद कमलेश पासवान, गोरखपुर सदर के सांसद रविकिशन, गठबंधन से बांसगांव से कांग्रेस उम्मीदवार पूर्व मंत्री सदल प्रसाद और गठबंधन से गोखपुर सदर से सपा उम्मीदवार काजल निषाद का पर्चा दाखिला होगा. इसे लेकर कलेक्‍ट्रेट से लेकर कचहरी चौराहा तक भीड़ और गहमा-गहमी रहेगी.

यह भी पढ़े-

Sam Pitroda Controversy: क्या बकवास बातें की है…सैम पित्रोदा को रॉबर्ट वाड्रा ने लताड़ा

Tags

Gorakhpur newsGorakhpur School ClosedGorakhpur School Closed 10 MayGorakhpur School Closed Newsschoolup news
विज्ञापन