Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • UP Sadhu Cut off Private Part After Accused of Affair: यूपी में प्रेम प्रसंग की अफवाह के बाद साधु ने काट लिया गुप्तांग, हालत गंभीर

UP Sadhu Cut off Private Part After Accused of Affair: यूपी में प्रेम प्रसंग की अफवाह के बाद साधु ने काट लिया गुप्तांग, हालत गंभीर

UP Sadhu Cut off Private Part After Accused of Affair: यूपी के बांदा जिले में एक साधू बाबा ने दुखी होकर अपना गुप्तांग काट लिया. दरअसल बीते दिनों साधू पर कुछ लोगों ने आरोप लगाया था कि उनका किसी गांव की महिला से अफेयर चल रहा है. इस बात से हुई बदनामी से आहत साधू ने अपने ही शरीर को नुकसान पहुंचा दिया. घायल हालत में साधू को अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने साधू की हालत गंभीर बताई है. साधू ने इस मामले में पुलिस को बयान दे दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
Uttar Pradesh sadhu cut his genitals after being accused of an affair in banda
  • October 19, 2018 7:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बांदा. UP Sadhu Cut off Private Part After Accused of Affair: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां प्रेम प्रसंग की अफवाह से दुखी साधू ने अपना गुप्तांग काट लिया. इस घटना के बाद गंभीर रूप से घायल हुए साधु को ग्रामीण पुलिस को सूचना देकर आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उनकी हालत बिगड़ने पर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. साधू ने बयान में दो लोगों के खिलाफ मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मिली जानकारी के मुताबिक, यह मामला बांदा जिले के कमासिन कस्बे का है. जहां सड़क के किनारे खाली पड़ी जमीन पर 45 वर्षीय मैदानी साधू बाबा झोपड़ी बनाकर रह रहे थे. बीते दिनों कुछ लोगों ने उनपर गांव की महिला से प्रेम प्रसंग होने का आरोप लगाया. आरोप लगने से हुई बदनामी से आहत हुए साधू ने ब्लेड से अपना गुप्तांग काट लिया. जब राह चलते ग्रामीणों ने साधू को इस हालत में देखा तो वे उन्हें नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां से उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. साथ ही इस बात की सूचना पुलिस को दी गई.

पुलिस के मुताबिक, साधू का इलाज कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि उनका 80 फीसदी गुप्तांग कटकर अलग हो गया. हालत अभी गंभीर बनी हुई है. वहीं पुलिस को दिए बयान में साधू कस्बे के दो लोगों पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है. पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

UP Police ASP Misbehave Restaurant Employees: फिर विवादों में यूपी पुलिस, लखनऊ में नशे से धुत्त एएसपी का बीजेपी नेता के रेस्टोरेंट में हंगामा, मारपीट का आरोप

UP court got complaint against Mark Zuckerberg: मार्क जकरबर्ग के खिलाफ यूपी की अदालत में शिकायत दर्ज, बिना इजाजत भारतीय राष्ट्रीय चिन्ह इस्तेमाल करने का आरोप

 

Tags

Advertisement