लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बस्ती में एक रिटायर्ड फौजी ने बीजेपी नेता को गोली मार दी है. बताया जा रहा है कि बीजेपी नेता अपने पिता की बाइक लेने पहुंचा था तभी दोनों के बीच बहस हो गई और बात बिगड़ गई. जिसके बाद रिटायर्ड फौजी ने बीजेपी नेता अनुराग द्विवेदी पर गोली चला दी और वह घायल होकर जमीन पर गिर गए. इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने घायल नेता अनुराग द्विवेदी को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज चल रहा है.
दरअसल एक रिटायर्ड फौजी ने मामूली बहस होने पर गुस्से में बीजेपी नेता को गोली मार दी. गोली लगने के बाद बीजेपी नेता अनुराग द्विवेदी जमीन पर गिर पड़ा, जिसके बाद मौजूद दोस्तों ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया और इसकी जानकारी पुलिस को दी. बता दें कि रिटायर्ड फौजी वर्तमान समय में एफसीआई गोदाम में गार्ड की नौकरी करता है और जिस बीजेपी नेता को उन्होने गोली मारी है वह उसके पिता के अच्छे दोस्त हैं. फिलहाल दोनों पक्ष आपस में सुलह समझौता करने का प्रयास कर रहे हैं.
आपको बता दें कि नगर थाना क्षेत्र के लखनहट के रहने वाले रिटायर्ड फौजी विजय कुमार दुबे पुरानी बस्ती के एफसीआई गोदाम में गार्ड की नौकरी करते हैं. परिजनों के मुताबिक कल उनके पोते का जन्मदिन था. घर में पोते का जन्मदिन मना रहे थे और बीजेपी नेता गोदाम पर ही तैनान अपने रिटायर्ड फौजी विजय कुमार दुबे के साथ थे. वे दोनों दोस्त है. बताया जा रहा है कि दोनों दोस्तों ने शराब पी रखी थी. बाइक चला रहे विजय कुमार दुबे नशे के चलते गिर पड़े, जिनकी बाइक एफसीआई गेट के भीतर रखवा दिया गया और विजय को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां स्थिति सही होने पर उन्हें घर भेज दिया गया.
इसके बाद बीजेपी नेता अनुराग द्विवेदी अपने पिता की बाइक लेने के लिए एफसीआई गोदाम पर पहुंच गए और इस दौरान बात बिगड़ गई, अनुराग द्विवेदी के पिता के दोस्त ने बोला कि बाइक तुम्हें नहीं देंगे और तुम्हारे पिता को देंगे, जिसके बाद अनुराग और रिटायर्ड फौजी में बहस हो गई. बात इतनी बिगड़ गई कि रिटायर्ड फौजी ने अनुराग द्विवेदी को गोली मार दी और वह घायल हो गए.
यह भी पढ़े-
RCB vs DC: ऐतिहासिक कारनामा करने के करीब विराट कोहली, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी
मालूम हो कि जनरल वीके सिंह ने सेना में सेवा देने के साथ ही केंद्र…
ल 2024 में भारतीय शेयर बाजार में IPO की बड़ी धूम देखने को मिली, जहां…
India vs Bangladesh Champions Trophy 2025: टीम इंडिया का चैंपियंस ट्रॉफी में पहला मैच बांग्लादेश…
दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसके लिए सभी पार्टियों ने अपनी-अपनी…
मालूम हो कि भारत ने अभी तक तालिबान को भले ही मान्यता नहीं दी हो…
चेतना को बचाने के अभियान को झटका लगा है। वजह यह है कि उसे देसी…