Inkhabar logo
Google News
उत्तर प्रदेश: रिटायर्ड दरोगा की बहू की मौत, हत्या का आरोप

उत्तर प्रदेश: रिटायर्ड दरोगा की बहू की मौत, हत्या का आरोप

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में रिटायर्ड दरोगा की बहू की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई. वहीं मायका पक्ष के लोगों ने पति समेत पांच के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस जांच कर रही है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फरीदपुर कस्बे के लाइनपार मठिया गांव के रहने वाले राजू का कहना है कि 30 नवंबर 2020 को उन्होंने अपनी बेटी प्रियम श्रीवास्तव की शादी बदायूं रोड शिवधाम कॉलोनी के रहने वाले रिटायर्ड दरोगा राजकुमार के पुत्र पवन श्रीवास्तव के साथ की थी। शादी के बाद प्रियम श्रीवास्तव और पवन श्रीवास्तव के बीच सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन बाद में पति पवन श्रीवास्तव और ससुराल वाले दहेज को लेकर बेटी प्रियम श्रीवास्तव को काफी परेशान करने लगा।

फोन पर बताया कि बेटी की तबियत खराब है

मृतका के पिता के अनुसार शनिवार की रात उन्हें फोन पर बताया कि बेटी प्रियम श्रीवास्तव की तबियत खराब हो गई है. जब पिता राजू वहां पहुंचे तो प्रियम श्रीवास्तव की मौत हो चुकी थी। इसके बाद गला दबाकर बेटी की हत्या करने का आरोप लगाकर राजू ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतका के पिता राजू ने बेटी के पति पवन श्रीवास्तव, जेठ-जेठानी और सास-ससुर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. आरोप लगाया है कि दहेज की वजह से बेटी प्रियम श्रीवास्तव की हत्या की गई है। बताया जा रहा है कि सरकारी नौकर बताकर पवन ने शादी की थी, लेकिन वह सरकारी नौकरी नहीं करता है।

ये भी जरूर पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

Tags

Bareilly Hindi SamacharBareilly NewsBareilly News in Hindicrime newsdowry casedowry cases in indiaLatest Bareilly News in HindiMurder for DowryPoliceretired inspectorup newswoman death
विज्ञापन