उत्तर प्रदेश: बारिश बनी आफत, पिछले 24 घंटे में 9 की मौत, बाढ़ की चपेट में 385 गांव

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में बारिश की वजह से 9 लोगों की मौत हो चुकी है. यह हादसा प्रदेश के अलग-अलग जिलों में हुआ हैं. वहीं राहत आयुक्त नवीन कुमार ने एक बयान में कहा कि पिछले 24 घंटों में बारिश संबंधी घटनाओं में अब तक 9 लोगों की मौत हो गई […]

Advertisement
उत्तर प्रदेश: बारिश बनी आफत, पिछले 24 घंटे में 9 की मौत, बाढ़ की चपेट में 385 गांव

Deonandan Mandal

  • July 22, 2023 3:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में बारिश की वजह से 9 लोगों की मौत हो चुकी है. यह हादसा प्रदेश के अलग-अलग जिलों में हुआ हैं. वहीं राहत आयुक्त नवीन कुमार ने एक बयान में कहा कि पिछले 24 घंटों में बारिश संबंधी घटनाओं में अब तक 9 लोगों की मौत हो गई है।

राहत आयुक्त नवीन कुमार ने क्या कहा?

राहत आयुक्त नवीन कुमार ने आगे कहा कि सांप के काटने से प्रदेश में 5 लोगों की मौत हो गई, इसमें गाजीपुर, फरुखाबाद, गोंडा और सीतापुर में यह घटनाएं हुई है. वहीं डूबने से एक-एक व्यक्ति की मौत पीलीभीत और फर्रुखाबाद में हुई है. मैनपुरी में तेज बारिश की वजह से दो लोगों की मौत हो गई है. सिंचाई विभाग के मुताबिक प्रदेश में गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. इसी वजह से निचले इलाकों में पानी भर गया है.

जलस्तर बढ़ने से बाढ़

उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला पिछले कुछ दिनों से कम हो गया है लेकिन पहाड़ों पर हो रही बारिश के कारण गंगा और यमुना नदी में जलस्तर काफी बढ़ गया है. इसी वजह से प्रदेश में कई जगहों पर खतरे का निशान पार कर गया हैं. वहीं राहत एवं बचाव कार्य में लगातार प्रशासन लगे हुए है। एक आकंड़े के मुताबिक यूपी के 13 जिलों में बाढ़ से 385 गांवों के लोग प्रभावित हुए हैं।

Parliament Monsoon Session: राज्यसभा की कार्यवाही 24 जुलाई तक के लिए स्थगित

Advertisement